ETV Bharat / city

अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने गए दारोगा से भिड़े अपराधी, गोली मारकर हुए फरार - गुरुनानक अस्पताल

criminals shot policeman in ranchi
चुटिया थाना
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 9:45 AM IST

01:37 March 19

घायल दारोगा अस्पताल में भर्ती

criminals-shot-policeman-in-ranchi
अपराधियों के हमले में घायल दारोगा सुभाष लकड़ा

चुटिया थाना इलाके में अपराधियों ने एसआई को गोली मार दी. घायल दारोगा का मेडिका में उपचार कराया जा रहा है.

18:29 March 18

रांची के चुटिया इलाके में अपराधियों ने दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती

देखें पूरी खबर

रांची: शहर के चुटिया इलाके में स्कूटी सवार दो बेखौफ अपराधियों ने दारोगा को ही गोली मारकर घायल कर दिया. घायल दारोगा का नाम सुभाष लकड़ा है. वो चुटिया थाने में ही पोस्टेड हैं. वारदात चुटिया इलाके के मुकचुंद टोली चौक के पास की है.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रहे नाबालिग, दूसरे राज्यों से रिकवर कर वापस लाती है पुलिस

अपराधियों का पीछा कर रहे थे दरोगा

अपराधियों ने दारोगा सुभाष को गोली तब मारी, जब अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने के लिए वे अकेले ही पीछा करते हुए बाइक से पहुंच गए. दारोगा ने अपराधियों को देखकर रोका और भिड़ गए. इस पर अपराधियों ने दारोगा (एसआई) पर हमला कर दिया. इस दौरान अपराधी दारोगा से धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. इस बीच एक अपराधी ने अपने पास से पिस्टल निकाली और गोली मार दी. इससे दारोगा सुभाष लकड़ा घायल हो गए. गोली उनकी जांघ में लगी, गोली लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. सुभाष वर्ष 2018 बैच के दारोगा हैं और मूल रूप से गोड्डा के रहने वाले हैं.

अपराधियों का मिला इनपुट

जानकारी के अनुसार चुटिया इलाके में हाल के दिनों में लगातार लूट और झपटमारी की घटनाएं हो रही थीं. इस बीच पुलिस को इनपुट मिला कि लूट और झपटमारी करने वाले अपराधी मुकचुंद टोली इलाके से ऑक्सफोर्ड स्कूल से होकर गुजर रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद चुटिया थाने के पांच अलग-अलग पुलिसकर्मी थाने से निकले. एक छोर पर दारोगा सुभाष लकड़ा अपनी बाइक से अकेले ही पकड़ने गए. इस दौरान दारोगा सुभाष लकड़ा अपराधियों के पास पहुंच गए और उन्हें पकड़ लिया. लेकिन उनका सामना करने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-NGO का झारखंड के प्रति बढ़ रहा झुकाव, आखिर इसके पीछे क्या है राज

छीन ली अपराधियों के पिस्टल की मैगजीन

अपराधियों से भिड़ने के दौरान दारोगा ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों का डटकर सामना किया और उनके पिस्टल की एक मैगजीन छीन ली और उनका मोबाइल भी छीन लिया. साक्ष्य के तौर पर मोबाइल पुलिस के हाथ लगने से जल्द ही पुलिस अपराधियों को दबोचने की कोशिश करेगी. इधर, गोलीबारी की घटना से घायल दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रेफर किया गया. जहां, दारोगा से मिलने के लिए सिटी एसपी सौरभ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे.

अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अपराधियों के आने और जाने वाले रोड के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि उनकी गतिविधि से अपराधियों की पहचान की जा सके. पुलिस अपराधियों के पास से मिली मोबाइल से भी उनका पता लगा रही है. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर छापेमारी भी की जा रही है. हालांकि अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

तमाशबीन बने रहे लोग, किसी ने नहीं की दारोगा की मदद
जिस समय दारोगा अपराधियों का सामना कर रहे थे, इस दौरान उनकी मदद में कोई भी सामने नहीं आया. बल्कि स्थानीय लोग और राहगीर तमाशबीन बने रहे. चुपचाप सभी देखते रहे. अपराधियों से भिड़ने के दौरान एक-दो भी स्थानीय लोग दारोगा की मदद करते तो अपराधी पकड़ लिए जाते और दारोगा को गोली नहीं लगती.

01:37 March 19

घायल दारोगा अस्पताल में भर्ती

criminals-shot-policeman-in-ranchi
अपराधियों के हमले में घायल दारोगा सुभाष लकड़ा

चुटिया थाना इलाके में अपराधियों ने एसआई को गोली मार दी. घायल दारोगा का मेडिका में उपचार कराया जा रहा है.

18:29 March 18

रांची के चुटिया इलाके में अपराधियों ने दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती

देखें पूरी खबर

रांची: शहर के चुटिया इलाके में स्कूटी सवार दो बेखौफ अपराधियों ने दारोगा को ही गोली मारकर घायल कर दिया. घायल दारोगा का नाम सुभाष लकड़ा है. वो चुटिया थाने में ही पोस्टेड हैं. वारदात चुटिया इलाके के मुकचुंद टोली चौक के पास की है.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रहे नाबालिग, दूसरे राज्यों से रिकवर कर वापस लाती है पुलिस

अपराधियों का पीछा कर रहे थे दरोगा

अपराधियों ने दारोगा सुभाष को गोली तब मारी, जब अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने के लिए वे अकेले ही पीछा करते हुए बाइक से पहुंच गए. दारोगा ने अपराधियों को देखकर रोका और भिड़ गए. इस पर अपराधियों ने दारोगा (एसआई) पर हमला कर दिया. इस दौरान अपराधी दारोगा से धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. इस बीच एक अपराधी ने अपने पास से पिस्टल निकाली और गोली मार दी. इससे दारोगा सुभाष लकड़ा घायल हो गए. गोली उनकी जांघ में लगी, गोली लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. सुभाष वर्ष 2018 बैच के दारोगा हैं और मूल रूप से गोड्डा के रहने वाले हैं.

अपराधियों का मिला इनपुट

जानकारी के अनुसार चुटिया इलाके में हाल के दिनों में लगातार लूट और झपटमारी की घटनाएं हो रही थीं. इस बीच पुलिस को इनपुट मिला कि लूट और झपटमारी करने वाले अपराधी मुकचुंद टोली इलाके से ऑक्सफोर्ड स्कूल से होकर गुजर रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद चुटिया थाने के पांच अलग-अलग पुलिसकर्मी थाने से निकले. एक छोर पर दारोगा सुभाष लकड़ा अपनी बाइक से अकेले ही पकड़ने गए. इस दौरान दारोगा सुभाष लकड़ा अपराधियों के पास पहुंच गए और उन्हें पकड़ लिया. लेकिन उनका सामना करने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-NGO का झारखंड के प्रति बढ़ रहा झुकाव, आखिर इसके पीछे क्या है राज

छीन ली अपराधियों के पिस्टल की मैगजीन

अपराधियों से भिड़ने के दौरान दारोगा ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों का डटकर सामना किया और उनके पिस्टल की एक मैगजीन छीन ली और उनका मोबाइल भी छीन लिया. साक्ष्य के तौर पर मोबाइल पुलिस के हाथ लगने से जल्द ही पुलिस अपराधियों को दबोचने की कोशिश करेगी. इधर, गोलीबारी की घटना से घायल दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रेफर किया गया. जहां, दारोगा से मिलने के लिए सिटी एसपी सौरभ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे.

अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अपराधियों के आने और जाने वाले रोड के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि उनकी गतिविधि से अपराधियों की पहचान की जा सके. पुलिस अपराधियों के पास से मिली मोबाइल से भी उनका पता लगा रही है. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर छापेमारी भी की जा रही है. हालांकि अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

तमाशबीन बने रहे लोग, किसी ने नहीं की दारोगा की मदद
जिस समय दारोगा अपराधियों का सामना कर रहे थे, इस दौरान उनकी मदद में कोई भी सामने नहीं आया. बल्कि स्थानीय लोग और राहगीर तमाशबीन बने रहे. चुपचाप सभी देखते रहे. अपराधियों से भिड़ने के दौरान एक-दो भी स्थानीय लोग दारोगा की मदद करते तो अपराधी पकड़ लिए जाते और दारोगा को गोली नहीं लगती.

Last Updated : Mar 19, 2021, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.