रांची : राजधानी में अपराधियों का दुस्साहस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला रांची के धुर्वा स्थित पुलिस मुख्यालय का है, जहां अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए स्पेशल ब्रांच की एक महिला कांस्टेबल से दिनदहाड़े लूटपाट कर बड़े आराम से फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय स्थित स्पेशल ब्रांच में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी निर्मला देवी अपने हटिया स्थित घर से कार्यालय आ रही थी. पुलिस मुख्यालय के बिल्कुल नजदीक रेलवे ओवरब्रिज के पास अचानक तीन अपराधियों ने महिला पुलिसकर्मी को घेर लिया. इससे पहले कि महिला पुलिसकर्मी कुछ समझ पाती अपराधियों ने उनका पर्स और मोबाइल झपट लिया और मौके से फरार हो गए. छिनतई के बाद महिला पुलिसकर्मी ने शोर भी मचाया लेकिन जब तक वहां से गुजरने वाले लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी तेज गति से बाइक चलाते हुए फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- नक्सली और अपराधी किरायेदार बन शहर में ले रहे शरण, सिटीजन पोर्टल को अब पुलिस बनाएगी हथियार
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
मामले की जानकारी मिलने पर धुर्वा थाना प्रभारी राजीव मौके पर पहुंचे और अपराधियों की भागने की दिशा में काफी दूर तक तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आ सके. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उसके साथ इस दौरान अपराध कर्मियों ने मारपीट भी की. अपने आवेदन में महिला पुलिसकर्मी ने लिखा है कि वे जब कार्यालय के लिए आ रही थी तभी अचानक 3 अपराधी पीछे से दौड़कर आए और किसी नुकीली चीज से मेरे दाहिने कान के नीचे मारते हुए मेरा पर्स छीन लिया. तीनों अपराधियों ने मास्क के जरिए अपना मुंह ढक रखा था.
पुलिस मुख्यालय में चल रही थी बैठक
जिस समय अपराधियों ने इस दुस्साहस को अंजाम दिया उस समय पुलिस मुख्यालय में साइबर क्रिमिनल्स पर नकेल लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक डीजीपी की अध्यक्षता में चल रही थी. वहीं पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिस गार्ड भी तैनात रहते हैं, इसके बावजूद एक महिला पुलिसकर्मी के साथ सरेआम छिनतई की गई.