ETV Bharat / city

राजधानी में स्नैचर्स एक्टिव, बुजुर्ग महिला से छीना सोने की चेन तो युवती के ले उड़े गहने - रांची में एक्टिव स्नेचिंग गैंग

रांची में छिनतई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस सिलसिले में राजधानी रांची में दो महिलाओं से छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज को लेकर मामले की जांच में जुटी है.

snatching gang active in ranchi
सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 4:19 PM IST

रांची: राजधानी में धनतेरस के दिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी अपराधी सक्रिय रहे. गुरुवार की देर रात कोतवाली इलाके से अपराधियों ने एक महिला का पर्स छीन लिया जिसमें कीमती गहने और पैसे थे. वहीं, सदर इलाके में एक 70 वर्षीय महिला के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबागः खेल विभाग के दफ्तर में कई महीनों से पड़ी हैं किताबें, अधिकारियों को नहीं जानकारी

70 साल के वृद्ध से छीना सोने की चेन

धनतेरस के दिन पहले वारदात सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुई. सदर थाना क्षेत्र के चुना भट्टा में रहने वाले प्रेम ठाकुर की मां अपने घर के बाहर बैठकर धूप सेक रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक वृद्ध महिला की रेकी करने के बाद उसके पास पहुंचकर उससे किसी व्यक्ति का पता पूछने लगे. इतने में ही बाइक में पीछे बैठे हुए अपराधी ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया और दोनों अपराधी तेजी से फरार हो गए. बुजुर्ग महिला से हुई छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह दोनों अपराधी काफी देर तक बुजुर्ग महिला की रेकी करते हैं और फिर उनसे पता पूछने के बहाने सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.

कोतवाली में महिला से छीना पर्स

वहीं, रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में तो भीड़ के बीच ही अपराधियों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया और उसका पर्स छीन कर फरार हो गए. महिला के पर्स में मोबाइल और कीमती गहने थे. महिला धनतेरस की खरीदारी करके अपने घर लौट रही थी, इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दोनों ही मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर और कोतवाली पुलिस जुटी हुई है. सदर थाना क्षेत्र में हुई छिनतई की वारदात का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है. वहीं, कोतवाली पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान में लगी हुई है.

रांची: राजधानी में धनतेरस के दिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी अपराधी सक्रिय रहे. गुरुवार की देर रात कोतवाली इलाके से अपराधियों ने एक महिला का पर्स छीन लिया जिसमें कीमती गहने और पैसे थे. वहीं, सदर इलाके में एक 70 वर्षीय महिला के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबागः खेल विभाग के दफ्तर में कई महीनों से पड़ी हैं किताबें, अधिकारियों को नहीं जानकारी

70 साल के वृद्ध से छीना सोने की चेन

धनतेरस के दिन पहले वारदात सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुई. सदर थाना क्षेत्र के चुना भट्टा में रहने वाले प्रेम ठाकुर की मां अपने घर के बाहर बैठकर धूप सेक रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक वृद्ध महिला की रेकी करने के बाद उसके पास पहुंचकर उससे किसी व्यक्ति का पता पूछने लगे. इतने में ही बाइक में पीछे बैठे हुए अपराधी ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया और दोनों अपराधी तेजी से फरार हो गए. बुजुर्ग महिला से हुई छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह दोनों अपराधी काफी देर तक बुजुर्ग महिला की रेकी करते हैं और फिर उनसे पता पूछने के बहाने सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.

कोतवाली में महिला से छीना पर्स

वहीं, रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में तो भीड़ के बीच ही अपराधियों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया और उसका पर्स छीन कर फरार हो गए. महिला के पर्स में मोबाइल और कीमती गहने थे. महिला धनतेरस की खरीदारी करके अपने घर लौट रही थी, इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दोनों ही मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर और कोतवाली पुलिस जुटी हुई है. सदर थाना क्षेत्र में हुई छिनतई की वारदात का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है. वहीं, कोतवाली पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.