रांची: पुलिस ने चोरी, चाकूबाजी जैसे मामलों का खुलासा करते हुए हथियार के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. यह सभी कामयाबी डोरंडा थाना प्रभारी शैलेष के नेतृत्व में मिली है.
पहला मामला
डोरंडा थाना पुलिस ने चाकू मारकर जख्मी कर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोप मो अली डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ला का रहने वाला है. बीते शुक्रवार को मो अली ने किसी विवाद में मिलन चौक स्थित पोखरटोली निवासी विक्की ठाकुर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. इस संबंध में शशि देवी ने डोरंडा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- झामुमो का पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर वार, कहा- गलत स्थानीय और नियोजन नीति का खामियाजा भुगत रहे युवा
चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
डोरंडा थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सरफराज अंसारी डोरंडा थाना क्षेत्र के वारसी चौक स्थित मनीटोला का रहने वाला है. मनीटोला निवासी रसीदा खातून की ई-रिक्शा सहित अन्य समानों की चोरी हो गई थी. इस संबंध में 13 सितंबर को अज्ञात चोर के खिलाफ डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. छानबीन और गुप्त सूचना के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त सरफराज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. उसकी निशानदेही पर चोरी की ई-रिक्शा भी बरामद कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार को नहीं है झारखंडी जनता की चिंता, महाधिवक्ता हाई कोर्ट में नहीं रख पाए अपना पक्ष: बाबूलाल मरांडी
पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
डोरंडा पुलिस ने एक आरोपी को देसी सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी रवि कुमार गुप्ता डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोली स्थित पत्थर रोड का रहने वाला है. सोमवार को डोरंडा पुलिस की गश्ती दल को सूचना मिली थी कि मनीटोला में कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा हैं. सूचना मिलने पर गश्ती टीम मनीटोला स्थित मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर रवि कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. छानबीन में उसके कमर में रखे देसी सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद किया गया. रवि कुमार गुप्ता 27 अप्रैल 2020 को एयरपोर्ट थाना से लूटपाट मामले में जेल जा चुका है.