रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में एटीआई में आयोजित दिशा की बैठक में रांची विधायक सीपी सिंह ने राजनीति से सन्यास लेने की बात कहकर सबको चौंका दिया है. सीपी सिंह के इस ऐलान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द राजनीति छोड़ने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- फ्री बिजली को लेकर BJP और JMM में वार-पलटवार, उपभोक्ताओं की उम्मीद बरकरार
पीडीएस में कम मिलता है अनाज
दरअसल दिशा की बैठक में झारखंड के पूर्व मंत्री सीपी सिंह पीडीएस में लाभुकों को कम अनाज मिलने से आहत दिखे. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी को भी अगर 20 किलो अनाज मिलना होता है तो उसे 3 केजी अनाज काट कर दिया जाता है और अगर किसी को 35 किलो अनाज मिलना होता है तो उसे 5 किलो काटकर दिया जाता है. सीपी सिंह के अनुसार जनता जब इसकी शिकायत करने की बात कहती है तो पीडीएस डीलर कहते हैं कि जहां शिकायत करना हो करो उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा यही सच्चाई है और अगर ये बात सही नहीं निकली तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे.
कांग्रेस का पलटवार
वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस ने सीपी सिंह के इस ऐलान पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि सीपी सिंह के कार्यकाल में करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं. जिसकी वजह से आज शहर में थोड़ी से बारिश के बाद घरों में पानी घुस जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो खुद गलत करके बैठा हुआ है वो दूसरों पर उंगली उठा रहा है. राजेश गुप्ता ने कहा सीपी सिंह में थोड़ी भी राजनीतिक सुचिता है तो उन्हें अपने गिरेबान में झांकें और स्वत: राजनीति से सन्यास ले लें.