रांची: राजधानी के सदाबहार चौक के पास साल 2013 में जमीन विवाद मामले में अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में मंगलवार को कोर्ट ने हत्या के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा दी, साथ ही 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि 1 अगस्त 2013 को अनिरुद्ध के भाई अजीत कुमार नायक को विनोद कुमार नायक ने फोन कर जमीन मामले में डील करने के लिए राजधानी रांची के सदाबहार चौक के पास बुलाया था. जहां उसने धोखे से अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कोर्ट ने मामले में राम नायक, विजय नायक, धर्म नायक, सिकंदर नायक और अजय नायक को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. मामले को लेकर नामकुम थाना में 19/2013 दर्ज किया गया था. इसमें 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- हवाला कारोबार रोकने के लिए एक्शन में आयी झारखंड पुलिस, नकेल कसने के लिए बन रही अलग यूनिट
वहीं, हत्या मामले के तीन दोषियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है और 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. आरोपियों में विनोद नायक लालू उर्फ संजय नायक और गुरुचरण नायक शामिल है. बताया जा रहा कि आरोपियों ने 1.78 एकड़ जमीन क्षेत्र के नाम पर शिव कुमार नायक की हत्या कर दी थी.