रांची: विश्वविद्यालय रांची छात्रसंघ चुनाव की प्रत्यक्ष प्रणाली का मतदान गुरुवार को होने के बाद आज मतगणना शुरू हो गई है. 15 शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को 72 पदों के लिए छात्रसंघ चुनाव का मतदान हुआ. हालांकि 100 में 23 प्रत्याशियों के निर्विरोध चयन और लोहरदगा कॉलेज में सभी 5 प्रत्याशियों का नॉमिनेशन रद्द हो चुका है. 72 प्रत्याशियों के लिए ही मतगणना हो रही है.
रांची के विभिन्न कॉलेजों के आलावा विश्वविद्यालय के राज्य भर के तमाम संबद्ध कॉलेजों में मतगणना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस साल मात्र 26.84 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, 100 में 72 प्रत्याशियों के बीच ही चुनावी दंगल देखने को मिला है. 23 प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन तय माना जा रहा है. मतगणना को लेकर कॉलेजों में अलग-अलग बेंच बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
इसके साथ ही पीजी विभाग के लिए बेसिक साइंस बिल्डिंग में अलग बेंच का गठन कर मतगणना प्रक्रिया शुरू कराई गई है. फिलहाल सुरक्षा बल की निगरानी में मतगणना कराई जा रही है. गौरतलब है कि गुरुवार को मतदान के दौरान कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज में विद्यार्थियों ने जमकर उत्पात मचाया था. इसे लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. देर शाम तक तमाम 72 सीटों के परिणाम सामने आ जाएंगे.