रांची: राज्य में अबतक कुल 274 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच हुई है, जिनमें 266 की रिपोर्ट निगेटिव है. बचे 8 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी बढऩे के बाद अब जांच किये जाने वाले सैंपलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सर्विलांस टीम के अनुसार मंगलवार को और भी ज्यादा संख्या में कोरोना जांच के सैंपल आ सकते हैं.
रिम्स में कोरोना की सैंपल की संख्या लगातार बढ़ रही है. रांची समेत राज्य के दूसरे जिलों से भी सैंपल लेकर रिम्स जांच के लिए आ रहे हैं. सभी की जांच कर 6 से 8 घंटे के भीतर रिपोर्ट जारी कर दी जा रही है.
वहीं अगर बात करें सोमवार की तो उस दिन दूसरे जिलों को मिलाकर कुल 56 सैंपल की जांच की गई. सोमवार देर रात तक 55 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. एक की रिपोर्ट को दोबारा जांच के लिए भेजा गया है. इनमें से कई संदिग्ध ऐसे थे जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन विदेश और दूसरे राज्यों से आने के कारण सैंपल लेकर जांच की गई.