रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण पर लगभग काबू पा लिया गया है. हर रोज नए केस की संख्या घटती जा रही है. रविवार को झारखंड में महज दो नए केस मिले हैं. जबकि 20 लोगों ने कोरोना को हराया. राज्य में अब 56 एक्टिव केस बचे हैं.
ये भी पढ़ेंः आंखों में आंसू, जुबान में मिठास, अनोखे रसगुल्ले की अनोखी तासीर
रविवार को 36,893 लोगों के सैंपल का टेस्ट हुआ. जिसमें केवल दो सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव निकला. इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,48,116 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं 20 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे. जिसके बाद राज्य में 3,42,927 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 5,133 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 56 है.
राज्य में जो दो नए केस मिले हैं, उनमें से एक केस रांची में और एक केस लोहरदगा में मिला है. वहीं राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रांची में है. रविवार को राज्य के 22 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है. झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.00 फीसदी है. जबकि 7डेज डबलिंग डेज 45648.1डेज है. वहीं झारखंड में रिकवरी रेट 98.5 फीसदी है. जबकि राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.47फीसदी है.