रांचीः 20 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 32 नये केस मिले हैं. इस दौरान 17 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 144 से बढ़कर 159 हो गयी है. वहीं राज्य के लिए उपलब्धि यह रही कि इस सबके बीच राज्य की एक करोड़ से अधिक की आबादी ने वैक्सीन का दूसरा डोज भी ले लिया.
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price in Jharkhand Today: पलामू में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
20 दिसंबर को कोडरमा में सबसे ज्यादा 12 संक्रमित मिले
राज्य में 20 दिसंबर को हुई 31,462 सैंपल की जांच में 32 सैंपल में covid19 नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. जिसमें से अकेले कोडरमा में 12 संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में 6, बोकारो में 1, धनबाद में 4, गुमला में 02, रांची में 6 और सिमडेगा में 1 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. इस दौरान देवघर में 1, जमशेदपुर में 8 और रांची में 8 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अभी भी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 159 है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
20 दिसंबर को बोकारो में 6, चतरा में 3, धनबाद में 16, जमशेदपुर में 23, गुमला में 6, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 21, रांची में 74, लोहरदगा में 6, सिमडेगा 2, पश्चिमी सिंघभूम में 1 एक्टिव केस है.
इन जिलों में वर्तमान में कोई केस नहीं
खूंटी, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां ऐसे जिले हैं जहां 20 दिसम्बर तक कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं थे.
झारखंड में 1.57 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
सोमवार को झारखंड में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के पांचवें दिन 1.57 लाख लोगों को टीका लगाया गया. 15 दिसंबर 2021को जहां 01 लाख 24 हजार 52 लोगों ने वैक्सीन ली थी, वहीं 16 दिसंबर यानी वैक्सीन मेगा कैंपेन के पहले दिन 1 लाख 19 हजार 870 लोगों ने ही वैक्सीन ली थी. 17 दिसंबर को यह संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार 632 हो गई थी पर फिर 18 दिसंबर को यह घटकर 1 लाख 24 हजार 859 हो गया. 19 दिसंबर को कुल 1 लाख 23 हजार 462 तो 20 दिसंबर को 1 लाख 56 हजार 884 लोगों को वैक्सीन लगी है. 20 दिसंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से 1 करोड़ 77 लाख 68 हजार 657 (74% ) लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 1करोड़ 05 हजार 687 (41%) लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.