रांचीः झारखंड की राजधानी इन दिनों कोरोना संक्रमितों की भी मानो राजधानी बन गयी है. ऐसा इसलिए कि राज्य में वर्तमान में कोरोना के जितने एक्टिव केस पूरे राज्य में हैं, उसका 51 % सिर्फ रांची में है. राज्य में अभी कोरोना के 140 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ेंः JPSC Controversy: सिविल सेवा पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विवाद जारी, परीक्षा रद्द करने की मांग
शनिवार को राज्य में मिले कुल 16 केस
शनिवार 6 नवंबर को राज्य में हुए कुल 51,839 लोगों के सैंपल जांच में 16 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 03 लाख 48 हजार 864 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि शनिवार को अलग अलग जिलों से 14 लोगों के कोरोना मुक्त होने से कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 586 हो गयी है. राज्य में अब तक 5138 लोगों की जान कोरोना से गयी है. जबकि अभी भी 140 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
झारखंड में 06 नवंबर को रांची में 13, रामगढ़ में 1 और जमशेदपुर में 2 केस मिले हैं. जबकि इस दौरान रांची में 10, जमशेदपुर में 3 और धनबाद में 1 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 11 ऐसे जिले हैं, जहां अभी कोई भी एक्टिव केस नहीं है. ये जिले हैं दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, साहिबगंज और सिमडेगा.
राज्य में अभी 140 एक्टिव केस कोरोना के हैं. जिसमें बोकारो में 2, चतरा में 3, देवघर में 2, धनबाद में 5, जमशेदपुर में 21, गढ़वा में 2, हजारीबाग में 11, जामताड़ा में 7, पाकुड में 1, रामगढ़ में 13, रांची में 76, सरायकेला में 3 और पश्चिमी सिंहभूम में 5 एक्टिव केस हैं. झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है. वहीं 7 डेज डबलिंग 16924 दिन का हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 98.48% है.
झारखंड में कोरोना टीकाकरण
झारखंड में 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों में 93,20,100 लोगों को ( 59%) पहला डोज और 28,35,278 लोगों ( 18%) को दूसरा डोज लगा है. इसी तरह 45 से 59 वर्ष उम्र समूह वाले लोगों में 32,80,392 ( 64%) को पहला डोज और 15,25,293 (30%)लोग को दूसरा डोज लगा है. 60 वर्ष से अधिक वालों में 20,07,200 लोगों ने पहला डोज ( 62%) वहीं 10,01,583 लोगों (31) को दूसरा डोज लगाया गया है.