रांची: शुक्रवार 05 नवंबर को एक बार फिर रांची में सबसे ज्यादा 07 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं राज्य में कुल मिलाकर 20 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्य में अभी कोरोना के 138 एक्टिव केस हैं.
राज्य में सबसे ज्यादा 07 नए केस रांची में मिले
झारखंड में रांची में 07, जमशेदपुर में 04, रामगढ़ में 02, गढ़वा में 02, पश्चिमी सिंहभूम में 05 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 03 लाख 48 हजार 848 केस कोरोना के मिल चुके हैं. वहीं जमशेदपुर में 03, हजारीबाग में 01, रांची में 05 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अबतक 03 लाख 43 हजार 572 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में अबतक 5138 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. फिलहाल झारखंड में कोरोना के 138 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिकन मेडिकल जर्नल में छपी रिम्स की रिसर्च रिपोर्ट, कोरोना मरीजों पर स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन की मात्रा पर हुआ था शोध
झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है. वहीं, 07डेज डबलिंग डे 19229 से घटकर 18004 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 98.49% से घटकर 98.48% हो गया है. वहीं, मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.
राज्य के किस जिले में कितने एक्टिव केस
सूबे में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस रांची में है जिसकी संख्या 73 है. जबकि जमशेदपुर में 22, रामगढ़ में 12, जामताड़ा में 07, धनबाद में 05, चतरा में 03, बोकारो में 02, देवघर में 02, गढ़वा, पाकुड, हजारीबाग में 01-01 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा सरायकेला में 03 एक्टिव केस है.
टीकाकरण
झारखंड में टीकाकरण की रफ्तार अभी भी धीमी है, राज्य में अभी तक कुल 02 करोड़ 09 लाख 48 हजार 669 लोगों को वैक्सीन दिया गया है. जिसमें से 01 करोड़ 51 लाख 52 हजार 891 लोगों को पहला डोज ( 62.82%) और 57 लाख 95 हजार 778 लोगों को वैक्सीन का दोनो डोज(24.03%) ही दिया जा सका है.