रांचीः झारखंड में शनिवार को हुई 43,113 सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के 17 नए केस मिले हैं. वहीं इस दरम्यान 07 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. अभी तक राज्य में 5,135 लोगों की जान कोरोना ले चुका है. वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 87 से बढ़कर 97 हो गयी है. शनिवार को राज्य के 1,320 सेशन साइट पर 92,355 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: शनिवार को झारखंड में मिले कोरोना के 17 नए मरीज
जमशेदपुर में 09 और रांची में 07 नए केस
शनिवार 02 अक्टूबर को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बोकारो में 01, जमशेदपुर में 09 और रांची में 07 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि जमशेदपुर में 02, बोकारो में 01 और रांची में 04 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 87 से बढ़कर 97 हो गयी है. अब तक 5,135 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
02 अक्टूबर को 17 नए केस मिलने के साथ ही राज्य में लगातार कई दिनों से 7डेज डबलिंग 34480 दिन से घटकर 27698 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.5% है तो मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.
शनिवार को राज्य के 1,320 टीकाकरण सेशन साइट पर कुल 92,355 लोगों ने वैक्सीन ली. जिसमें 47,950 लोगों ने पहला और 44,405 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 36,259 लोग 18 प्लस के, 8,627 लोग 45 प्लस के, 3,064 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 32,813 लोग 18 प्लस, 8,297 लोग 45 प्लस के और 2,978 लोग 60 प्लस के रहे.