रांचीः 10 अगस्त को कोरोना के 51,844 लोगों के सैंपल की जांच में 34 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक 03 लाख 47 हजार 440 संक्रमित राज्य में मिल चुके हैं. वहीं 28 लोगों ने इस दौरान कोरोना पर जीत हासिल की. कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 3 लाख 42 हजार 102 हो गयी है. राज्य में कोरोना के अभी भी 208 एक्टिव केस हैं. जबकि 5130 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: मंगलवार को झारखंड में मिले कोरोना के 34 नए मरीज
मंगलवार को मिले 34 नए केस
राज्य के 14 जिलों में जहां कोई नया केस कोरोना का नहीं मिला है, वहीं सबसे ज्यादा 17 केस रांची में मिले. बोकारो, धनबाद, कोडरमा, और लोहरदगा में 2-2 मरीज मिले. वहीं रामगढ़ में कोरोना के 5 नए मरीजे मिल.
इन जिलों के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए
10 अगस्त को जिन 28 लोगों ने कोरोना को मात दी, उनमें सबसे ज्यादा 08 मरीज रांची के रहे. बोकारो, गढ़वा और रामगढ़ के 03, देवघर के 6 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं सिमडेगा और साहिबगंज में 02-02 संक्रमित ठीक हुए. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01% है, वहीं 7डेज डबलिंग डे 10276.78 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 98.46 % है तो मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.
राज्य में मंगलवार को कुल 82 हजार 734 लोगों ने वैक्सीन ली. वहीं अब तक राज्य में 1 करोड़ 4 लाख 68 हजार 454 लोगों ने टीका ले लिया है. जिसमें 84लाख 50 हजार 135 लोगों ने पहला डोज लिया है. वहीं 20 लाख 18 हजार 319 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.