रांची: 14 नवंबर को राज्य में कोरोना के 14 नए केस की पहचान हुई है. वहीं इस दौरान 20 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 135 हो गयी है. जिसमें से सबसे ज्यादा 91 ऐक्टिव केस रांची में ही है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में शनिवार को मिले 15 नए संक्रमित मरीज, डरा रहा है रांची का आकंड़ा
तीन जिलों में मिला संक्रमण
14 नवंबर कओ रांची के अलावे देवघर और जमशेदपुर में नए केस मिले है. रांची में सबसे ज्यादा 9, जमशेदपुर में 4 और देवघर में एक केस की पुष्टि हुई है.
20 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक
रविवार 14 नवंबर को राज्य में जहां 14 नए मरीज मिले हैं वहीं 20 मरीजों ने कोरोना को परास्त भी किया है. इस तरह राज्य में जहां अबतक 03 लाख 49 हजार 006 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं वहीं 03 लाख 43 हजार 733 लोग कोरोना से मुक्त भी हुए हैं. जबकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हजार 138 है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 13 ऐसे जिले है जहां अभी एक भी एक्टिव केस कोरोना के नहीं है,ये जिले हैं- बोकारो, हजारीबाग, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला,पलामू,पाकुड़ खूंटी, कोडरमा,लातेहार, लोहरदगा और साहिबगंज. जबकि सिमडेगा में में 02,चतरा में 03,देवघर में 05,धनबाद में 08,जमशेदपुर में 16,जामताड़ा में 04,रामगढ में 01,रांची में 91,सरायकेला में 03,वेस्ट सिंहभूम में 01 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है वहीं दो- तीन दिनों से नए केस बढ़ने के साथ कोरोना का 7 डेज डबलिंग दिन बढ़कर 16763 दिन का हो गया है । वहीं रिकवरी रेट 98.48% है.
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
रविवार 14 नवम्बर तक राज्य में कुल 2 करोड़ 18 लाख 51 हजार 974 डोज वैक्सीन लगाया गया जिसमें से 01 करोड़ 55 लाख 40 हजार 521 डोज (64.43%) वैक्सीन का पहला डोज था वहीं 63 लाख 11 हजार 453 सेकंड डोज (26.17%) वैक्सीन का लगाया गया.