ETV Bharat / city

Corona Update: झारखंड में कोरोना के 11 नए केस मिले, 17 जिलों में मरीज न मिलने से राहत - कोरना अपडेट

झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति पर फिलहाल नियंत्रण है. राज्य में तेजी से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. 3 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को केवल 11 नए केस मिले हैं जबकि राज्य में 17 जिले ऐसे रहे जहां कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

CORONA UPDATE OF JHARKHAND
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 9:15 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति पर फिलहाल नियंत्रण है. 3 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक 73 हजार 268 सैंपलों की जांच में केवल 11 नए केस मिले हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में पूरी गति के साथ लोगों को टीका लगाया जा रहा है. 3 सितंबर को राज्य के 1 हजार 735 सेंटर पर एक लाख 65 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

ये भी पढ़ें- बंधुआ मजदूर की बेड़ी तोड़ने में लग गए 35 साल, सीएम की पहल पर फुचा को मिली आजाद जिंदगी

राज्य में मिले 11 नए एक्टिव केस

राज्य में 3 सितंबर को कुल 11 नए संक्रमित मिले हैं जिसमें राजधानी रांची के 04 केस शामिल हैं. जमशेदपुर में 2, देवघर, धनबाद, गढ़वा, खूंटी, लोहरदगा में 01-01 केस मिला है. 17 जिले ऐसे रहे, जहां कोई नया केस नहीं मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 141 हो गई है. इधर रांची में लगातार कोरोना मरीजों की सबसे अधिक संख्या मिलने से स्वास्थ्य विभाग परेशान है.

Corona Update
3 सितंबर के आंकड़े

13 मरीजों ने कोरोना को दी मात

3 सितंबर को 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 42 हजार 660 हो गई हैं. वहीं राज्य में अब तक 5 हजार 132 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अगर झारखंड में संक्रमितों के कुल आंकड़ों की बात करें तो 1 करोड़ 35 लाख 58 हजार 971 सैंपलों की जांच में कुल 3 लाख 47 हजार 933 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

Corona Update
झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा

17 जिलों में नहीं मिला संक्रमण

3 सितंबर को झारखंड में 17 जिले ऐसे रहे जहां कोई संक्रमण नहीं मिला है. इन जिलों में बोकारो, चतरा, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, पलामू, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.

98.48% है कोरोना का रिकवरी रेट


झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.00% है, वहीं 7 डेज डबलिंग घटकर 16280.09 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

Corona Update
3 सितंबर को वैक्सीनेशन के आंकड़े
1 लाख 65 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन


झारखंड में 03 सितंबर को कुल 1 लाख 65 हजार 460 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें 1 लाख 23 हजार 288 लोगों ने पहली डोज और 42 हजार 172 लोगों ने दूसरी डोज लगवाी. पहली डोज लेने वाले लोगों में 94991 लोग 18 प्लस के ,22530 लोग 45 प्लस के और 5701 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरी डोज लेने वाले लोगों में 26456 लोग 18 प्लस के, 11356 लोग 45 प्लस के और 3522 लोग 60 प्लस के रहे.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति पर फिलहाल नियंत्रण है. 3 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक 73 हजार 268 सैंपलों की जांच में केवल 11 नए केस मिले हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में पूरी गति के साथ लोगों को टीका लगाया जा रहा है. 3 सितंबर को राज्य के 1 हजार 735 सेंटर पर एक लाख 65 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

ये भी पढ़ें- बंधुआ मजदूर की बेड़ी तोड़ने में लग गए 35 साल, सीएम की पहल पर फुचा को मिली आजाद जिंदगी

राज्य में मिले 11 नए एक्टिव केस

राज्य में 3 सितंबर को कुल 11 नए संक्रमित मिले हैं जिसमें राजधानी रांची के 04 केस शामिल हैं. जमशेदपुर में 2, देवघर, धनबाद, गढ़वा, खूंटी, लोहरदगा में 01-01 केस मिला है. 17 जिले ऐसे रहे, जहां कोई नया केस नहीं मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 141 हो गई है. इधर रांची में लगातार कोरोना मरीजों की सबसे अधिक संख्या मिलने से स्वास्थ्य विभाग परेशान है.

Corona Update
3 सितंबर के आंकड़े

13 मरीजों ने कोरोना को दी मात

3 सितंबर को 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 42 हजार 660 हो गई हैं. वहीं राज्य में अब तक 5 हजार 132 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अगर झारखंड में संक्रमितों के कुल आंकड़ों की बात करें तो 1 करोड़ 35 लाख 58 हजार 971 सैंपलों की जांच में कुल 3 लाख 47 हजार 933 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

Corona Update
झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा

17 जिलों में नहीं मिला संक्रमण

3 सितंबर को झारखंड में 17 जिले ऐसे रहे जहां कोई संक्रमण नहीं मिला है. इन जिलों में बोकारो, चतरा, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, पलामू, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.

98.48% है कोरोना का रिकवरी रेट


झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.00% है, वहीं 7 डेज डबलिंग घटकर 16280.09 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

Corona Update
3 सितंबर को वैक्सीनेशन के आंकड़े
1 लाख 65 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन


झारखंड में 03 सितंबर को कुल 1 लाख 65 हजार 460 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें 1 लाख 23 हजार 288 लोगों ने पहली डोज और 42 हजार 172 लोगों ने दूसरी डोज लगवाी. पहली डोज लेने वाले लोगों में 94991 लोग 18 प्लस के ,22530 लोग 45 प्लस के और 5701 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरी डोज लेने वाले लोगों में 26456 लोग 18 प्लस के, 11356 लोग 45 प्लस के और 3522 लोग 60 प्लस के रहे.

Last Updated : Sep 4, 2021, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.