ETV Bharat / city

झारखंड में पहली बार नहीं जारी किया गया कोरोना अपडेट, संदेह के घेरे में आए कोरोना के आंकड़े - Jharkhand news

झारखंड में 20 अगस्त 2021 को कोरोना अपडेट जारी नहीं किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. 19 अगस्त को जारी आंकड़ों की विश्वसनीयता भी अब संदेह के घेरे में है. पूरे मामले पर IEC अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.

corona update
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:53 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के दस्तक देने के बाद से हर दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना अपडेट मीडिया को जारी किया जाता रहा है, यह उस समय भी जारी रहा जब राज्य में कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव को लेकर त्राहिमाम की स्थिति थी, बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी के बीच हर दिन राज्य में हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे थे. उन दिनों भी मीडिया के माध्यम से हर दिन यह जानकारी राज्य की जनता को दी जाती रही कि राज्य में कोरोना की स्थिति क्या है परंतु शुक्रवार को यह परंपरा स्वास्थ्य विभाग ने तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि


20 अगस्त को नहीं जारी हुआ कोरोना अपडेट


20 अगस्त को कोरोना अपडेट जारी नहीं करने पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. 19 अगस्त को जारी आंकड़ों की ही मानें तो सिर्फ रांची में ही कोरोना के 104 एक्टिव केस हैं. जबकि बीते 45 मरीज सामने आने की बात कही गई थी. अब सवाल ये उठ रहा है कि सूची क्यों नहीं जारी की गई. ये सवाल तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब अपर मुख्य सचिव ने हर कोरोना संक्रमित को सरकारी आइसोलेशन सेंटर या जिला कोविड अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में रखना मेंडेटरी कर रखा है.

संदेह के घेरे में आंकड़े

खबर के मुताबिक 20 अगस्त की शाम तक सदर अस्पताल के कोविड सेंटर में दो कोरोना मरीज भर्ती थे वहीं रिम्स में ये संख्या एक ही है तो ये सवाल अहम हो जाता है कि आंकड़े अगर ठीक हैं तो बाकी मरीज कहां हैं और अगर मरीज नहीं हैं तो क्या कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में गड़बड़ी है. ऐसा सिर्फ रांची में नहीं है बल्कि अन्य जिलों में भी यही स्थिति है. तो क्या इसी के लिए कोरोना का अपडेट जारी नहीं किया गया. इधर पूरे मामले पर IEC अधिकारी अजय ने कुछ भी विस्तार से बताने से इंकार किया है.

शुक्रवार को 82 हजार 833 लोगों का वैक्सीनेशन

राज्य में शुक्रवार को मोहर्रम का अवकाश होने के बावजूद कुल 81 हजार 833 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली. इसमें 53 हजार 846 लोगों ने पहली डोज और 27 हजार 987 लोगों ने दूसरी डोज ली. पहली डोज लेने वालों में 43 हजार 236 लोग 18 प्लस के थे तो 8502 लोग 45 प्लस के और 2084 लोग 60 प्लस के थे. वहीं सेकेंड डोज लेने वालों में 18 हजार 60 लोग 45 प्लस के जबकि 6980 लोग 45 प्लस और 2520 लोग 60 प्लस के रहे.

रांची: झारखंड में कोरोना के दस्तक देने के बाद से हर दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना अपडेट मीडिया को जारी किया जाता रहा है, यह उस समय भी जारी रहा जब राज्य में कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव को लेकर त्राहिमाम की स्थिति थी, बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी के बीच हर दिन राज्य में हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे थे. उन दिनों भी मीडिया के माध्यम से हर दिन यह जानकारी राज्य की जनता को दी जाती रही कि राज्य में कोरोना की स्थिति क्या है परंतु शुक्रवार को यह परंपरा स्वास्थ्य विभाग ने तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि


20 अगस्त को नहीं जारी हुआ कोरोना अपडेट


20 अगस्त को कोरोना अपडेट जारी नहीं करने पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. 19 अगस्त को जारी आंकड़ों की ही मानें तो सिर्फ रांची में ही कोरोना के 104 एक्टिव केस हैं. जबकि बीते 45 मरीज सामने आने की बात कही गई थी. अब सवाल ये उठ रहा है कि सूची क्यों नहीं जारी की गई. ये सवाल तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब अपर मुख्य सचिव ने हर कोरोना संक्रमित को सरकारी आइसोलेशन सेंटर या जिला कोविड अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में रखना मेंडेटरी कर रखा है.

संदेह के घेरे में आंकड़े

खबर के मुताबिक 20 अगस्त की शाम तक सदर अस्पताल के कोविड सेंटर में दो कोरोना मरीज भर्ती थे वहीं रिम्स में ये संख्या एक ही है तो ये सवाल अहम हो जाता है कि आंकड़े अगर ठीक हैं तो बाकी मरीज कहां हैं और अगर मरीज नहीं हैं तो क्या कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में गड़बड़ी है. ऐसा सिर्फ रांची में नहीं है बल्कि अन्य जिलों में भी यही स्थिति है. तो क्या इसी के लिए कोरोना का अपडेट जारी नहीं किया गया. इधर पूरे मामले पर IEC अधिकारी अजय ने कुछ भी विस्तार से बताने से इंकार किया है.

शुक्रवार को 82 हजार 833 लोगों का वैक्सीनेशन

राज्य में शुक्रवार को मोहर्रम का अवकाश होने के बावजूद कुल 81 हजार 833 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली. इसमें 53 हजार 846 लोगों ने पहली डोज और 27 हजार 987 लोगों ने दूसरी डोज ली. पहली डोज लेने वालों में 43 हजार 236 लोग 18 प्लस के थे तो 8502 लोग 45 प्लस के और 2084 लोग 60 प्लस के थे. वहीं सेकेंड डोज लेने वालों में 18 हजार 60 लोग 45 प्लस के जबकि 6980 लोग 45 प्लस और 2520 लोग 60 प्लस के रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.