रांची: झारखंड में शुक्रवार को 39 हजार 338 सैंपल की जांच में 291 नए संक्रमित की पहचान हुई है. वहीं सेकेंड वेव में पहली बार सिर्फ एक व्यक्ति की कोरोना से राज्य में मौत हुई. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 43 हजार 65 हो गयी है. वहीं, 584 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 03 लाख 33 हजार 763 हो गई है. राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 5,082 हो गयी है. राज्य में अब कोरोना के 4,220 एक्टिव केस हैं.
कहां कितने मरीज मिले और ठीक हुए
इधर, 11 जून को 24 जिलों में से 23 जिले में कोई मौत नहीं हुई. सिर्फ बोकारो जिले में इलाज के क्रम में 01 संक्रमित की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं, पांच जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले जिसमें पूर्वी सिंहभूम में 87, रांची में 18, धनबाद में 21, हजारीबाग में 23 और सिमडेगा में 17 मिले. हालांकि, ठीक हुए मरीजों में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 94, रांची में 59 ठीक हुए , सिमडेगा में 89, रामगढ़ में 59 और गुमला में 51 संक्रमित ठीक हुए.
राज्य का 97.28% रिकवरी रेट
राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हो गया है. वहीं 7डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.09% रह गया है. 7डेज डबलिंग डे बढ़कर 775.28 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट शुक्रवार को भी 1.48% पर स्थिर रहा है.
एक लाख से अधिक लोगों ने लिया टीका
शुक्रवार को राज्य में 95,730 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया जिसमें 18+ के 62,349 ने पहला डोज लिया. वहीं, 45 प्लस के 32,575 लोगों ने पहला डोज लिया. वहीं, महज 7,422 लोगों ने सेकेंड डोज लिया.