रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 990 हो गई है. बुधवार को नए मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार कर गया. बुधवार को झारखंड में कोरोना के 3553 नए मरीज मिले हैं. जबकि महज 244 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक राज्य में कोरोना से 5हजार 149 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान की कोरोना जांच रिपोर्ट में घालमेल, एक दिन में ही पॉजिटव से हुए नेगेटिव
3553 नए मरीज मिलने के बाद ही अब तक झारखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 361518 हो चुकी है. बुधवार को सबसे ज्यादा मरीज रांची में मिले. रांची में कुल 1316 नए केस मिले. वहीं जमशेदपुर में 658, बोकारो में 202, धनबाद में 223, पश्चिम सिंहभूम में 160 नए केस मिले. जबकि रामगढ़ में 147, हजारीबाग में 121 नए मरीज मिले हैं. साहिबगंज राज्य का एकमात्र जिला रहा जहां बुधवार को एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला.
लोहरदगा में कोरोना ब्लास्ट
लोहरदगा में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो चुका है. स्वास्थ विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया. जिसमें व्यवहार न्यायालय लोहरदगा से संबंधित कर्मचारी और गार्ड को मिलाकर 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण के बड़े मामले सामने आने के बाद व्यवहार न्यायालय की कार्य प्रणाली में बदलाव कर दिया गया है. आम आम लोगों का प्रवेश व्यवहार न्यायालय में सामान्य रूप से नहीं हो रहा है. जो भी आवेदन है उसे बाहर ही लिया जा रहा है. आवेदन को 24 घंटे रखने और सेनेटाइज करने के बाद ही उसे आगे भेजा जाएगा.