रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब जल्द ही कोरोना वायरस की जांच करने वाली मशीन की सुविधा बहाल की जाएगी. इसको लेकर रिम्स माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके बाद अगले 6 से 7 दिनों में कोरोना वायरस की जांच रिम्स में भी किया जायेगा.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अगले सप्ताह तक रांची में भी कोरोना वायरस की जांच की जा सकेगी. जिससे कि इस वायरस को जल्द से जल्द समझ कर इलाज किया जा सकेगा.
ये भी पढे़ं- लोहरदगा में मिले कोरोना के दो संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
बता दें कि फिलहाल संदिग्ध मरीजों के ब्लड का सैंपल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भेजा जा रहा है. जिससे रिपोर्ट आने में लगभग 24 घंटे का वक्त लग जाता है. वहीं, रिम्स में यह सुविधा बहाल होने के बाद रिपोर्ट जल्द से जल्द देखा जा सकेगा और अगर कोई मरीज का पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज भी जल्द से जल्द इलाज़ भी सुनिश्चित की जा सकेगी.
गौरतलब है कि जब से झारखंड के पड़ोसी राज्य कोलकाता में एक मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद से पड़ोसी राज्य होने के नाते झारखंड में भी संदिग्ध मरीजों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही साथ विदेश और कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी निगरानी बनाई हुई है.