रांची: कोविड-19 के बढ़ते मामलों की रोकथाम को लेकर सरकार के गाइडलाइन को कड़ाई से पालन करना सबसे अहम माना जा रहा है. इसके तहत मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग और रेगुलर सेनेटाइजेशन सबसे ज्यादा जरूरी है. वर्तमान में राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से सरकारी दफ्तर के कर्मचारी भी अछूते नहीं रहे हैं. ऐसे में सरकारी कामकाज भी जारी है और कर्मचारी लागातर कोरोना संक्रमित भी हो रहे हैं.
ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए वैसे कार्यालयों, जहां से संक्रमित कर्मचारी मिल रहे हैं, वहां सेनेटाइजेशन सबसे ज्यादा जरूरी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर राजधानी रांची में 8 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिस घर से कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं. वहां पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं बचा है, जहां से कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हों. इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण के लगातार शिकार हो रहे हैं. ऐसे में नगर निगम की ओर से सरकारी कार्यालयों और कंटेनमेंट जोन में लगातार सेनेटाइजेशन किए जाने का दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कारगिल क्षेत्र में मौसम और ऊंचाई से सैनिकों के सामने आती हैं यह परेशानियां
झारखंड सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष विवेक बास्की का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में सही तरीके से रेगुलर सेनेटाइजेशन का काम नहीं हो पा रहा है. जो कोरोना को निमंत्रण देने के लिए काफी है. जिस तरह से सेनेटाइजेशन का काम होना चाहिए. उस तरीके से रेगुलर सेनेटाइजेशन नहीं हो रहा है, जिससे कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
अस्पतालों में चल रहा रेगुलर सेनेटाइजेशन का काम
नगर निगम के उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी और निजी कार्यालय को जानकारी देने के बाद सेनेटाइजेशन किया जाता है. जिन इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. वहां और अस्पतालों में भी रेगुलर सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि कोरोना के शुरुआत से ही लगातार कम संसाधन के बावजूद नगर निगम सेनेटाइजेशन का काम करता आ रहा है. वर्तमान में भी सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
22 पुलिसकर्मी पाएं गए कोरोना पॉजिटिव
कुछ दिन पहले ही प्रोजेक्ट भवन के गृह विभाग के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे खतरा बढ़ा हुआ है. इसी बिल्डिंग में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों का कार्यालय भी है. इसके अलावा झारखंड पुलिस हेड क्वार्टर से लगातार कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी और अधिकारी पाए जा रहे हैं. अब तक 22 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से 2 दिनों के लिए पुलिस हेड क्वार्टर को बंद भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कारगिल युद्ध : भारतीय सेना को अलर्ट करने वाले चरवाहे की कहानी
प्रधान डाकघर से पिछले दिनों 2 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद 2 दिनों के लिए डाकघर को भी बंद किया गया था. इसके बाद डाकघर के कुछ और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतना ही नहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में भी कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी पाए जा चुके है. हालांकि इस हालात से सबक लेकर कलेक्ट्रेट में जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.