रांचीः झारखंड में बिजली उपभोक्ता अपडेट बिल भुगतान करें. इसको लेकर निर्धारित समय से मीटर रीडिंग कर बिल जेनरेट करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. मीटर रीडिंग और बिल जेनरेट करने को लेकर बड़ी संख्या में ऊर्जा मित्र की नियुक्ति की गई. लेकिन ऊर्जा मित्र बिजली उपभोक्ता के घर गये बिना ही मीटर रीडिंग कर बिल जेनरेट कर रहे हैं. यह शिकायत रांची के टूपूदाना के रहने वाले उपभोक्ता ने की है.
यह भी पढ़ेंःचतरा में बिजली विभाग के विरुद्ध फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बगैर मीटर रीडिंग हजारों का बिल भेजने का आरोप
बिजली विभाग की ओर से ऊर्जा मित्रों की नियुक्ति की गई, ताकि उपभोक्ताओं को सही समय पर बिजली बिल मिले. बिजली बिल मिलने के बाद उपभोक्ता निर्धारित अंतिम तिथि से पहले बिल का भुगतान करें. हालांकि, ऊर्जा मित्र सही तरीके से बिजली मीटर रीडिंग नहीं कर रहे हैं. इसका खामियाजा उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है.
टूपूदाना के रहने वाले उपभोक्ता ने झारखंड बिजली वितरण निगम से ऊर्जा मित्र के खिलाफ शिकायत की है. उपभोक्ता ने शिकायत में कहा है कि ऊर्जा मित्र मीटर रीडिंग करने घर नहीं पहुंच रहे हैं और अपने मन से बिजली बिल जेनरेट करते हैं. इस शिकायत पर बिजली विभाग ने गंभीरता से संज्ञान लिया है. संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि ऊर्जा मित्र और सुपरवाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाये.
बता दें कि ऊर्जा मित्र को जिम्मेदारी दी गई है कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर जाकर मीटर रीडिंग करें और उपभोक्ता को समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराये. इसको लेकर ऊर्जा मित्र को प्रति घर पांच रुपये दिए जाते हैं.