रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि गठबंधन सरकार के मुखिया को एक ऐसे मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. जिसका हकीकत में कोई वजूद ही नहीं है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि झारखंड विकास मोर्चा के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ दगाबाजी कर भाजपा में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से त्यागपत्र मांगने से पहले अपने ऊपर लगे कई गंभीर आरोपों की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग करनी चाहिए.
हेमन्त सोरेन जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और सार्वजनिक जीवन में कुछ फैसले जनता के ऊपर ही छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग और उसके माध्यम से सरकार को अस्थिर करने की भाजपा की साजिश को देश भली भांति समझ चुका है.
यह भी पढ़ेंः बंगाल में शाह : शुभेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मंडल और नौ विधायक भाजपा में शामिल
हेमन्त सोरेन सरकार पर बुरी नजर डालने वालों की राज्य की जनता ईंट से ईंट बजा देगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप से बचना चाहिए.
वरना महिलाओं के संदर्भ में कई किवंदतियां बाबूलाल के नाम पर प्रसिद्ध हैं. गड़े मुर्दे उखाड़ने से कोई फायदा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकार को एक-एक कर जिस तरह से अस्थिर करने की साजिश की जा रही है. वह झारखंड में कभी सफल नहीं होगा.