रांची: शनिवार को लालू यादव से रिम्स के पेइंग वार्ड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. बाहर निकलने के बाद रामेश्वर उरांव ने कहा कि लालू यादव से काफी पुराना संबंध रहा है. जब लालू यादव मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो मैं बिहार सरकार में पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात था, इसी लिहाज से लालू यादव से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.
बीजेपी लालू यादव को फंसा रही है
वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से लालू यादव बुलंद चेहरे के व्यक्ति जाने जाते थे लेकिन आज उनके स्वास्थ्य में गिरावट को लेकर वो अस्वस्थ नजर आ रहे हैं. रामेश्वर उरांव ने बताया कि लालू यादव ने मुझे देखते ही कहा-आ गइला आवा बईठा इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव को साजिश के तहत फंसाया गया है. क्योंकि बीजेपी को पता है कि लालू यादव अगर बाहर रहेंगे तो वह अपने राजनीतिक अनुभव से सामाजिक समीकरण में परिवर्तन ला सकते हैं इसीलिए बीजेपी उन्हें फंसाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड महासमरः चंदनकियारी को अमर बाउरी ने कितना संवारा, जानिए उनकी जुबानी
प्याज सरकार को रुलाएगा
रामेश्वर ने बताया कि लालू यादव ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मिल जुलकर चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को राजनीति की बहुत समझ है, लालू यादव ने पहले भी बिहार-झारखंड के सामाजिक बनावट को बदला था. इसके साथ ही रामेश्वर उरांव ने प्याज की बढ़ती कीमत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाजार में प्याज की कीमत काफी बढ़ गई है, प्याज सरकार को रुलाएगा.