रांचीः कांग्रेस के स्टार प्रचारक और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना ने भाजपा का साथ छोड़ा है, वैसे ही झारखंड में भी उनके सहयोगी दल आजसू उनसे दूर चले गए हैं. इस बार झारखंड में भी बदलाव होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीसी के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने झारखंड में हाथी उड़ा दिए, लेकिन बेरोजगारी कम नहीं हुई. आदिवासियों की जमीन लूटी गई है फिर भी विकास के झूठे दावे किए जा रहे हैं. बीजेपी में कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. उनके ही मंत्री सरयू राय उनके विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और झारखंड के विकास के लिए काम किए जाएंगे.
देश का मूड बदल रहा है- भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने जिस तरह से उनका साथ छोड़ा है. उसी तरह झारखंड में भी आजसू ने साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी दल जदयू और लोजपा उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी में कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है और देश का मूड बदल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र में रिजल्ट आये हैं. यह साफ संकेत दे रहे हैं कि देश में बदलाव होना तय है. झारखंड में रघुवर सरकार की 5 सालों में कोई उपलब्धि भी नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें- नक्सली हमलों की गिनती भूल गए CM रघुवर दास ,13 जवानों की शहादत भी नहीं है याद
पुलिसकर्मियों की नक्सली घटना में मौत
वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने फिर से झूठा मेनिफेस्टो जारी किया है. पिछली बार झूठे वादे किए गए थे, इस बार भी उसे दोहराया गया है. बीजेपी ने नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही गई थी. लेकिन इलेक्शन कमीशन ने नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र के लिहाज से पांच चरण में चुनाव करवाया है. उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि पुलिसकर्मियों की नक्सली घटना में मौत भी हुई है. इससे यह साफ हो गया है नक्सलवाद पर नकेल कसने में सरकार पिछले 5 सालों में विफल रही है. वहीं उन्होंने बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त की बात लगातार कह रही है, जबकि उनके ही कई प्रत्याशी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.