ETV Bharat / city

अगर पदाधिकारियों की पोस्टिंग से चुनाव जीतते तो देश में खत्म हो गया होता लोकतंत्र: कांग्रेस - बेरमो-दुमका उपचुनाव

कांग्रेस ने प्रदेश बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को अधिकारियों द्वारा उप चुनाव प्रभावित करने की मंशा को लेकर किए गए शिकायत पर पलटवार किया है. कांग्रेस का मानना है कि अगर अधिकारियों की पोस्टिंग से चुनाव जीते जाते तो भारतीय लोकतंत्र कब का खत्म हो गया रहता.

congress
आलोक दुबे
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:14 PM IST

रांची: प्रदेश बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को अधिकारियों की ओर से उप चुनाव प्रभावित करने की मंशा को लेकर किए गए शिकायत पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की महज ड्रामेबाजी बताई है. कांग्रेस का मानना है कि अगर अधिकारियों की पोस्टिंग से चुनाव जीते जाते तो भारतीय लोकतंत्र कब का खत्म हो गया रहता.

आलोक दुबे का बयान
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि बीजेपी यह जान गई है कि उनकी दुमका और बेरमो में हार सुनिश्चित है. इस वजह से वह शिकायत कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगर पदाधिकारियों की पोस्टिंग से चुनाव जीते जाते तो देश में लोकतंत्र खत्म हो गया रहता. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने भी अपने चहेते अधिकारियों को चुनाव के दौरान पोस्टिंग दी थी तो क्या वह चुनाव जीत गए.

ये भी पढ़ें- भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- अधिकारियों से उपचुनाव प्रभावित कराना चाहती है हेमंत सरकार

उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव आयोग का दुरुपयोग करती रही है. यह किसी से छुपी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को नॉमिनेशन के बाद भी बीजेपी एक बार फिर आरोप लगाएगी कि पदाधिकारियों की सहायता से भीड़ इकट्ठा की गई है. लेकिन उन्हें अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए, नहीं तो आने वाले सभी चुनाव में उनकी हार निश्चित है.

रांची: प्रदेश बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को अधिकारियों की ओर से उप चुनाव प्रभावित करने की मंशा को लेकर किए गए शिकायत पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की महज ड्रामेबाजी बताई है. कांग्रेस का मानना है कि अगर अधिकारियों की पोस्टिंग से चुनाव जीते जाते तो भारतीय लोकतंत्र कब का खत्म हो गया रहता.

आलोक दुबे का बयान
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि बीजेपी यह जान गई है कि उनकी दुमका और बेरमो में हार सुनिश्चित है. इस वजह से वह शिकायत कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगर पदाधिकारियों की पोस्टिंग से चुनाव जीते जाते तो देश में लोकतंत्र खत्म हो गया रहता. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने भी अपने चहेते अधिकारियों को चुनाव के दौरान पोस्टिंग दी थी तो क्या वह चुनाव जीत गए.

ये भी पढ़ें- भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- अधिकारियों से उपचुनाव प्रभावित कराना चाहती है हेमंत सरकार

उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव आयोग का दुरुपयोग करती रही है. यह किसी से छुपी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को नॉमिनेशन के बाद भी बीजेपी एक बार फिर आरोप लगाएगी कि पदाधिकारियों की सहायता से भीड़ इकट्ठा की गई है. लेकिन उन्हें अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए, नहीं तो आने वाले सभी चुनाव में उनकी हार निश्चित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.