रांची: प्रदेश बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को अधिकारियों की ओर से उप चुनाव प्रभावित करने की मंशा को लेकर किए गए शिकायत पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की महज ड्रामेबाजी बताई है. कांग्रेस का मानना है कि अगर अधिकारियों की पोस्टिंग से चुनाव जीते जाते तो भारतीय लोकतंत्र कब का खत्म हो गया रहता.
ये भी पढ़ें- भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- अधिकारियों से उपचुनाव प्रभावित कराना चाहती है हेमंत सरकार
उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव आयोग का दुरुपयोग करती रही है. यह किसी से छुपी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को नॉमिनेशन के बाद भी बीजेपी एक बार फिर आरोप लगाएगी कि पदाधिकारियों की सहायता से भीड़ इकट्ठा की गई है. लेकिन उन्हें अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए, नहीं तो आने वाले सभी चुनाव में उनकी हार निश्चित है.