रांची: झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं. ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन सोशल मीडिया से झूठ को लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा था. इस वजह से 2019 के चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. लेकिन प्रत्येक व्यक्ति से भी मिलकर अपनी बातों को रख रही है.
हालांकि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि वर्ष 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव जीतने का काम किया था और सिर्फ झूठ बोला था. ऐसा कार्य कांग्रेस नहीं करेगी, क्योंकि झारखंड के लोग सीधे साधे हैं और वह जानते हैं कि वर्तमान की हेमंत सरकार उनके लिए बनी है. राज्य के जनता की सरकार बनी है, इसलिए कांग्रेस पार्टी मैन टू मैन मिलकर प्रचार-प्रसार कर रही है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने केशुभाई पटेल और गुरु श्याम चरण के निधन पर जताया शोक
उन्होंने कहा है कि भाजपा फिर सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे साधे लोगों को गुमराह करने का काम कर सकती है. लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा, दोनों सीटों पर गठबंधन की जीत तय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी पंचायत स्तर तक सोशल मीडिया पर काम कर रही है. लेकिन सिर्फ सच को ही सामने रखा जा रहा है. भाजपा की तरह झूठी बातों को लोगों को बीच नहीं रखा जा रहा है. झूठ की वजह से ही राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया था. एक बार फिर उपचुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी.