रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी सदन के बाहर धान के सूखे बिचड़े लेकर पहुंचे. सर पर कपड़ा बांधे और गमछा लपेटे असेंबली परिसर पहुंचे विधायक ने सरकार के विरोध में नारे भी लगाए.
मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने अलग अंजाद में विधानसभा परिसर पहुंचे. किसानों के हक की लड़ाई के लिए उन्होंने हाथ में धान के सूखे बिचड़े सिर पर पगरी और गमझा लेकर सरकार के विरोध में नारे लगाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार निकम्मा सरकार है.
ये भी पढ़ें- जिंदगी की 'जंग' हार गई मासूम फलक, स्वर्णरेखा नदी से मिला शव
हल्की बारिश से किसानों को नहीं मिलेगी राहत
इरफान अंसारी ने कहा कि राज्यभर के किसान अनावृष्टि के कारण गंभीर समस्या झेल रहे हैं. हैरत की बात तो यह है कि कृषि मंत्री सोमवार को हुई हल्की बारिश में झूमने लगे, लेकिन खेतों में काम करने वाले किसानों की हकीकत कुछ और ही है. विधायक ने कहा कि दरसअल मंत्री ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया है, यही वजह है कि हल्की बारिश से किसानों को राहत देने की बात कह रहे हैं.