रांची: कांग्रेस पार्टी ने देशभर में अपने नेता, कार्यकर्ताओं के जरिए गुरुवार को स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन कैंपेन चलाया. कैंपेन के जरिए केंद्र सरकार के सामने कोरोना संकट से पीड़ितों की मदद के लिए अपील की. जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सरकार में शामिल मंत्री, नेता और कार्यकर्ताओं ने दिन के 11 बजे से 2 बजे तक गरीबों के लिए 10 हजार रुपये आर्थिक सहयोग की मांग केंद्र सरकार के सामने रखी.
इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण देशभर में किसान, प्रवासी मजदूर, फुटपाथ दुकानदार, असंगठित कामगारों की स्थिति दयनीय हो गई है. ऐसे में केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि उनके खाते में डायरेक्ट 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए. साथ ही मनरेगा के कार्य दिवस को बढ़ाया जाए और छोटे व्यवसायियों को कर्ज देने की जगह उन्हें आर्थिक सहयोग किया जाए. उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड राज्य के बकाया जीएसटी की राशि समेत विशेष पैकेज की मांग की है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा रोबोट, एनआईटी सरायकेला में रिसर्च जारी
कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर के ऑनलाइन कैंपेन में दौरान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि गरीब लाचार लोगों के लिए पार्टी की ओर से आर्थिक मदद की मांग की जा रही है, ताकि अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि जब अंधकार बढ़ जाता है तो अंधकार के विरुद्ध एक लौ ही शंखनाद होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. बिना सोचे समझे ऐसे निर्णय ले रही है जिससे दूरगामी प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब में भी असर पड़ रहा है. जो चिंता का विषय है.
वहीं संगठन की ओर से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संचार के क्षेत्र में क्रांति लाई थी. जिसकी वजह से हम सब लॉकडाउन के दौरान भी एक दूसरे से रूबरू हो पा रहे हैं और गरीबों की सहायता के लिए चलाए गए सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन कैंपेन में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस दौरान जनता का केंद्र सरकार के प्रति काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है.