रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने खिजरी विधानसभा के लिए अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान सुबोध कांत सहाय मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले पहले वोटर थे और उन्होंने सबसे पहले मतदान किया. जिसके बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया.
'वोट जरूर करें'
मतदान करने के बाद सुबोध कांत सहाय ने कहा कि आप खुद तो वोट देने निकले ही अपने बगलगीर को भी साथ में लेकर वोट देने के लिए लाएं. ताकि लोकतंत्र मजबूत बने. कोई भी मतदान करने से न छूटे इसके लिए हर आम और खास को पहल करने की जरूरत है.
राहुल गांधी का संथाल में है कार्यक्रम
बता दें कि सुबोध कांत सहाय को राहुल गांधी के सभा के लिए संथाल के लिए निकलना था. इसकी वजह से वे सुबह 7 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. लेकिन सुबोध कांत सहाय ने यह आरोप लगाया कि वोटिंग की प्रक्रिया डेढ़ घंटे के बाद शुरू हुई. जिसकी वजह से यहां लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने किया मतदान, कहा- हर हाल में अपने बहुमूल्य वोट का करें इस्तेमाल
डेढ़ घंटे देरी पर जतायी नाराजगी
वहीं, सुबोध कांत सहाय ने मतदान केंद्र पर देरी से शुरू हो रहे वोटिंग की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ईवीएम अभी भी एक सवालिया निशान है. सुबोध के अनुसार वे सबसे पहले वोट देने के लिए आये थे, क्योंकि उन्हें राहुल गांधी के सभा के लिए जाना था. लेकिन डेढ़ घंटे तक ईवीएम खराब रहा और वोट देने में उन्हें काफी देर हुई. सुबोध कांत सहाय के अनुसार.