नई दिल्ली: झारखंड में बीजेपी शैडो कैबिनेट का गठन करेगी. इस पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब बीजेपी की सरकार थी और जब सच में असली कैबिनेट थी तो बीजेपी सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया. जमकर भ्रष्टाचार किया, अब शैडो कैबिनेट बनाने की बात कहकर जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन की बहू और विधायक सीता सोरेन ने लिखा पत्र, कहा- झामुमो पदाधिकारी रच रहे उनके खिलाफ साजिश
'उपचुनाव के लिए महागठबंधन की तैयारी चल रही'
झारखंड में दुमका और बेरमो में होने वाले विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा है कि उपचुनाव के लिए महागठबंधन की तैयारी चल रही है, दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि दोनों सीटों पर उसकी जीत होगी, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. झारखंड विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी 65 सीटों पर जीत का दावा कर रही थी, लेकिन सिर्फ 25 सीट जीत पाई.
ये भी पढ़ें- झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना
राज्य में शैडो कैबिनेट
बीजेपी राज्य में शैडो कैबिनेट बनाने जा रही है, शैडो कैबिनेट के जरिए बीजेपी झारखंड सरकार के हर विभागों के कामकाज पर नजर रखेगी, जनसमस्याओं के समाधान को लेकर सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश देगी. कहां भ्रष्टाचार हो रहा है इस पर भी नजर रखेगी. शैडो कैबिनेट में पार्टी के विधायकों के बीच विभागों का बंटवारा होगा, दो या तीन विधायकों को एक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.