ETV Bharat / city

बेरमो उपचुनाव: बीजेपी के वंशवाद के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अपनी गिरेबां में भी झांके BJP - बेरमो उपचुनाव

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है और कहा कि सका वंश होता है वही वंशवाद करते हैं. वह भी अपने गिरेबां में झांक कर देखे.

rajesh-thaku
राजेश ठाकुर
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 3:38 PM IST

रांची: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतंत्र बनाम वंशवाद के बीच की लड़ाई की बात कह रही है. जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि जिसका वंश होता है वही वंशवाद करते हैं. सिर्फ अनर्गल बयानबाजी कर बीजेपी उलझाने का काम कर रही है.

राजेश ठाकुर का बयान
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी के वंशवाद को लेकर दिए जा रहे बयानों को लेकर कहा है कि बीजेपी ने भी रवींद्र पांडे के बेटे को टुंडी से टिकट दिया था वह भी एक वंशवाद है. इसके साथ ही रघुनंदन मंडल के निधन के बाद उनके बेटे अमित मंडल को भी गोड्डा से टिकट दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बीजेपी इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनके पास कुछ बोलने के लिए नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर बीजेपी उलझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी बेरमो विधानसभा सीट जीत रही है.

ये भी पढ़ें- भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ETV भारत से की खास बातचीत, बोलीं- प्रदेश सरकार से जनता त्रस्त



बता दें कि बेरमो विधानसभा सीट पर जीत कांग्रेस पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की बात है. क्योंकि वहां से दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह 6 बार जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं आकस्मिक निधन के बाद उनके बड़े बेटे कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने योगेश्वर महतो बाटुल को चुनावी मैदान में उतारा है और एनडीए एकजुट होकर जीत के लिए काम कर रही है. ऐसे में यूपीए गठबंधन भी बेरमो सीट की जीत के लिए पुरजोर तरीके से प्रयास में लग गई है.

रांची: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतंत्र बनाम वंशवाद के बीच की लड़ाई की बात कह रही है. जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि जिसका वंश होता है वही वंशवाद करते हैं. सिर्फ अनर्गल बयानबाजी कर बीजेपी उलझाने का काम कर रही है.

राजेश ठाकुर का बयान
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी के वंशवाद को लेकर दिए जा रहे बयानों को लेकर कहा है कि बीजेपी ने भी रवींद्र पांडे के बेटे को टुंडी से टिकट दिया था वह भी एक वंशवाद है. इसके साथ ही रघुनंदन मंडल के निधन के बाद उनके बेटे अमित मंडल को भी गोड्डा से टिकट दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बीजेपी इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनके पास कुछ बोलने के लिए नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर बीजेपी उलझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी बेरमो विधानसभा सीट जीत रही है.

ये भी पढ़ें- भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ETV भारत से की खास बातचीत, बोलीं- प्रदेश सरकार से जनता त्रस्त



बता दें कि बेरमो विधानसभा सीट पर जीत कांग्रेस पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की बात है. क्योंकि वहां से दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह 6 बार जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं आकस्मिक निधन के बाद उनके बड़े बेटे कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने योगेश्वर महतो बाटुल को चुनावी मैदान में उतारा है और एनडीए एकजुट होकर जीत के लिए काम कर रही है. ऐसे में यूपीए गठबंधन भी बेरमो सीट की जीत के लिए पुरजोर तरीके से प्रयास में लग गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.