रांची: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतंत्र बनाम वंशवाद के बीच की लड़ाई की बात कह रही है. जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि जिसका वंश होता है वही वंशवाद करते हैं. सिर्फ अनर्गल बयानबाजी कर बीजेपी उलझाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ETV भारत से की खास बातचीत, बोलीं- प्रदेश सरकार से जनता त्रस्त
बता दें कि बेरमो विधानसभा सीट पर जीत कांग्रेस पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की बात है. क्योंकि वहां से दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह 6 बार जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं आकस्मिक निधन के बाद उनके बड़े बेटे कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने योगेश्वर महतो बाटुल को चुनावी मैदान में उतारा है और एनडीए एकजुट होकर जीत के लिए काम कर रही है. ऐसे में यूपीए गठबंधन भी बेरमो सीट की जीत के लिए पुरजोर तरीके से प्रयास में लग गई है.