ETV Bharat / city

डॉ अजय कुमार का प्रदेश कार्यालय में हुआ स्वागत, कहा- पार्टी को मजबूत बनाना है, बीजेपी से देश को बचाना है - डॉ अजय कुमार की खबरें

शनिवार को डॉ अजय कुमार पार्टी में फिर से शामिल होने के बाद पहली बार कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे. डॉ अजय कुमार ने कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी की विचारधारा से कभी मोहभंग नहीं हुआ था.

Congress leader Dr. Ajay Kumar reached Congress state office in ranchi, news of Dr. Ajay Kumar, news of jharkhand Congress, कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार पहुंचे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय रांची, डॉ अजय कुमार की खबरें, झारखंड कांग्रेस की खबरें
कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:33 PM IST

रांची: कांग्रेस में वापसी के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पहली बार शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डॉ अजय कुमार ने अपने मकसद को जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश या देश में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना है और भाजपा जिस रास्ते में देश को लेकर जा रही है उससे देश को बचाना है.

देखें पूरी खबर
'पार्टी की विचारधारा से कभी मोहभंग नहीं हुआ'डॉ अजय कुमार ने पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी की विचारधारा से कभी मोहभंग नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्षों में वह हमेशा कांग्रेस के पक्ष को ही रखने का काम करते आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में सबसे बहादुर और ईमानदार नेता राहुल गांधी हैं. ऐसे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उनका स्वागत किया है. इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- नया कृषि कानून किसानों को करेगा स्वतंत्र और मजबूत, फिजूल में लोग कर रहे विरोध: संजय सेठ

'सभी कांग्रेस के नेता एक हो जाएं'

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी को हमेशा सम्मान दिया है, फिर भी वह सभी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के मार्गदर्शन पर वह काम करेंगे. साथ ही कहा कि यह जरूरी है कि सभी कांग्रेस के नेता एक हो जाएं और एक दूसरे को तंग ना करें तो इस पार्टी को कोई नहीं हरा सकता है.

ये भी पढ़ें- 9 अक्टूबर तक कांग्रेस बेरमो उम्मीदवार के नाम की कर सकती है घोषणा, बड़ी मार्जिन से जीत की है तैयारी

'पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे'

डॉ अजय के कांग्रेस में वापसी के दौरान प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा था कि चीन से युद्ध के समय वह पार्टी छोड़ गए थे और भारत के जीतने के बाद वापस आए हैं. इस सवाल पर डॉ अजय ने कहा कि उन्होंने क्लियर कर दिया है कि उनको लेकर यह बातें नहीं कही गई थी. बल्कि जिन्होंने पार्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतरने का काम किया था उनके लिए यह वक्तव्य था. राष्ट्रीय और राज्य लेवल पर फोकस करने और पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व उन्हें जिस तरह के काम का दायित्व मिलेगा उसे वह पूरा करने का प्रयास करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे. सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू के वापसी की चर्चाओं को लेकर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले को लेकर बेहतर निर्णय लेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनका जो भी निर्णय होगा वह सही और सर्वोपरी होगा.

रांची: कांग्रेस में वापसी के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पहली बार शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डॉ अजय कुमार ने अपने मकसद को जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश या देश में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना है और भाजपा जिस रास्ते में देश को लेकर जा रही है उससे देश को बचाना है.

देखें पूरी खबर
'पार्टी की विचारधारा से कभी मोहभंग नहीं हुआ'डॉ अजय कुमार ने पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी की विचारधारा से कभी मोहभंग नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्षों में वह हमेशा कांग्रेस के पक्ष को ही रखने का काम करते आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में सबसे बहादुर और ईमानदार नेता राहुल गांधी हैं. ऐसे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उनका स्वागत किया है. इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- नया कृषि कानून किसानों को करेगा स्वतंत्र और मजबूत, फिजूल में लोग कर रहे विरोध: संजय सेठ

'सभी कांग्रेस के नेता एक हो जाएं'

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी को हमेशा सम्मान दिया है, फिर भी वह सभी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के मार्गदर्शन पर वह काम करेंगे. साथ ही कहा कि यह जरूरी है कि सभी कांग्रेस के नेता एक हो जाएं और एक दूसरे को तंग ना करें तो इस पार्टी को कोई नहीं हरा सकता है.

ये भी पढ़ें- 9 अक्टूबर तक कांग्रेस बेरमो उम्मीदवार के नाम की कर सकती है घोषणा, बड़ी मार्जिन से जीत की है तैयारी

'पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे'

डॉ अजय के कांग्रेस में वापसी के दौरान प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा था कि चीन से युद्ध के समय वह पार्टी छोड़ गए थे और भारत के जीतने के बाद वापस आए हैं. इस सवाल पर डॉ अजय ने कहा कि उन्होंने क्लियर कर दिया है कि उनको लेकर यह बातें नहीं कही गई थी. बल्कि जिन्होंने पार्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतरने का काम किया था उनके लिए यह वक्तव्य था. राष्ट्रीय और राज्य लेवल पर फोकस करने और पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व उन्हें जिस तरह के काम का दायित्व मिलेगा उसे वह पूरा करने का प्रयास करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे. सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू के वापसी की चर्चाओं को लेकर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले को लेकर बेहतर निर्णय लेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनका जो भी निर्णय होगा वह सही और सर्वोपरी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.