रांची: विधानसभा चुनाव में 3 बार हारने वाले शहजादा अनवर को कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन की ओर से राज्यसभा चुनाव में दूसरा उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में राजसभा चुनाव में दोनों सीटों पर जीत के लिए गठबंधन आंकड़े जुटाने की रणनीति तैयार कर रहा है. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि समान विचारधारा के लोग उनके पक्ष में वोट करेंगे.
राज्यसभा चुनाव में गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत का रास्ता आसान नहीं होगा, फिर भी कांग्रेस पार्टी का दावा है कि शहजादा अनवर की जीत निश्चित है और उन्हें जीत दिलाने के लिए गठबंधन के घटक दल रणनीति बना रहे हैं. आंकड़े जुटाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह का भी झारखंड दौरा होगा. इसके साथ ही विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डोर टू डोर मीटिंग करेंगे.
ये भी पढे़ं: JBVNL ने डीवीसी को दिए 400 करोड़, जल्द बकाया राशि देने का दिया आश्वासन
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों की जीत होगी. कांग्रेस के प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत के लिए भी आंकड़े पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव आंकड़ों के दम पर जीता जाता है, जिस तरह से बीजेपी के विधायक विधानसभा चुनाव में सताए गए हैं. वह कांग्रेस को समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा है कि बीजेपी जीत के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है जिस तरह से 2018 के चुनाव में मुख्तार अब्बास नकवी, रघुवर दास और पूर्व एडीजी ने कांग्रेस विधायक को प्रभावित करने और डराने का काम किया था. ऐसे में इस बार के चुनाव में पार्टी इन सबसे निपटने के लिए पूरी तरह से सावधान है.