रांची: नए साल के आगमन पर राज्य सरकार से सभी पार्क और मनोरंजन स्थलों को खोलने की अनुमति देने की मांग प्रदेश कांग्रेस ने की है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोचिंग सेंटर भी खोलने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के कारण पिछले 9 महीने से राज्य के कोचिंग संस्थान बंद हैं. जिस कारण बच्चों के पठन-पाठन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में भी कई बाधाएं उत्पन्न हुई हैं. अब यह समय आ गया है कि चरणबद्ध तरीके से कोचिंग सेंटर को भी खोलने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव का मानना है कि जीवन और जीविका दोनों ही साथ में चलने चाहिए.
ये भी पढ़ें-शांति सभा को लेकर ग्रामीणों की तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों ने बताया गैर कानूनी
उन्होंने कहा कि पार्क, मनोरंजन स्थल, सिनेमा हॉल, कोचिंग इंस्टीट्यूट पर हजारों लाखों लोगों की जीविका निर्भर करती है. कोरोना के घटते प्रभाव और राज्य सरकार के नियंत्रण के फलस्वरूप इन संस्थानों को अब खोलना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर नहीं खुलने से अब तक बंद पड़े कोचिंग संस्थान और मनोरंजन स्थल के संचालकों के सामने भी गंभीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कोरोना संक्रमण काल के दौरान पिछले 9 महीने से घरों में बंद बच्चे और युवाओं के मानसिक विकास पर भी असर पड़ा है. इसलिए अब समय आ गया है कि पार्क और मनोरंजन स्थलों को भी खोलने की अनुमति दी जाए.