रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यूएनडीपी की रिपोर्ट को लेकर झारखंड सरकार को बधाई दी है. हालांकि पार्टी का मानना है कि जिस अवधि के आधार पर रिपोर्ट सामने आई है उसमें ज्यादातर समय यूपीए की सरकार थी और मनमोहन सरकार के दौरान किए गए कार्यों का फायदा देश को मिला है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने शनिवार को इस रिपोर्ट को लेकर कहा है कि वर्ष 2006 से 2019 के बीच की ये रिपोर्ट है. जिसमें ज्यादातर समय यूपीए कार्यकाल रहा है और केंद्र में मनमोहन सिंह की नीतियों का पूरे देश को लाभ मिला है.
वहीं, झारखंड के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि चाहे स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो हर मामले में झारखंड अव्वल होता रहा है. ऐसे में अब झारखंड गरीबी दूर करने में भी अव्वल हो गई है. उन्होंने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस तकनीक के तहत आंकड़े भारत सरकार को भेजे जाते हैं. जो इस तरह के परिणाम सामने आते हैं. जबकि यहां लचर स्वास्थ्य की व्यवस्था की वजह से सैकड़ों बच्चों की मौत हुई है और भुखमरी से मौत के मामले में भी झारखंड जाना जाता है.
ये भी पढे़ं- RJD में जारी है मनमुटाव, पार्टी लाइन से विपरीत जा कर काम कर रहे हैं कुछ लोग
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के मल्टीडायमेंशनल पोवर्टी इंडेक्स के अनुसार भारत में गरीबी तेजी से घट रही है. इस रिपोर्ट में झारखंड को इस मामले में पहले पायदान पर रखा गया है. यह 10 सालों के दौरान गरीबों की संख्या 74.9% से घटकर 46.5% रह गई है.