रांची: प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद रांची लोकसभा सीट पर कांग्रेस को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि कांग्रेस का मानना है कि इस चुनाव में रांची की जनता बीजेपी को सबक सिखा देगी.
रांची लोकसभा सीट पर मतदान होने में चार दिन बचे है. ऐसे में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय लगातार प्रचार-प्रसार अभियान चला रहे हैं. लेकिन रांची में पीएम के रोड शो का असर कांग्रेस के खिलाफ पड़ सकता है, फिर भी कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि बीजेपी के खिलाफ जनता कांग्रेस को ही चुनने का काम करेगी. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार का मानना है कि सुबोधकांत सहाय ऐसे नेता हैं जो मेहनत करने वाले और हमेशा आम लोगों के बीच रहे हैं. रांची की जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं. जबकि बीजेपी के सांसद दिखते तक नहीं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी गरीब जनता के लिए न्याय योजना लायी हैं तो बीजेपी में घबराहट है और उन्हें यह डर सताने लगा है कि जब कोई गरीब नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें - बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड में गरजे CM, आदिवासियों की हालत के लिए यहां के बड़े नेता हैं जिम्मेदार
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि रांची लोकसभा सीट पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है और जनता सुबोधकांत सहाय के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी को जनता पर पूरा भरोसा है और रांची की जनता ही बीजेपी को जवाब देगी. उन्होंने कहा है कि सुबोधकांत सहाय और संगठन हमेशा जनता के संपर्क में रही है. जबकि बीजेपी में होर्डिंग बोर्डिंग वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में जनता जीत दिलाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को इनाम जरूर देगी.