ETV Bharat / city

झारखंड की 10 महिला और 7 पुरुष सर्टिफिकेट कोर्स कर NIS कोच बने, बधाइयों का लगा तांता

रांची में भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत छह सप्ताह तक चले एनआईएस कोचिंग कोर्स का समापन 31 जनवरी को हो गया. इसकी शुरुआत पिछले साल 24 दिसंबर 2019 से हुई थी. इस कोर्स के पूरे होने के बाद खेल प्रेमियों ने प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी.

Completion of NIS Coach Course in Ranchi
एनआईएस कोचेज कोर्स का समापन
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 10:49 PM IST

रांची: भारतीय खेल प्राधिकरण, एनएसएनआईएस पटियाला के तत्वाधान में देश के विभिन्न स्थानों पर 24 दिसंबर 2019 से चल रहे सर्टिफिकेट कोर्स एनआईएस कोचिंग कोर्स का 31 जनवरी को समापन हो गया. 6 सप्ताह चले इस कोर्स में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट से गुमलावासियों को काफी उम्मीदें, रेलवे लाइन से जुड़ने की आशा

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर और साईं औरंगाबाद, महाराष्ट्र में झारखंड से विभिन्न खेलों के कुल 17 सफल प्रतिभागियों में 10 महिला और 7 पुरुष रहे. इस दौरान एथलेटिक्स, योगा, क्रिकेट, बैडमिंटन और तीरंदाजी में प्रतिभागियों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया. इस उपलब्धि के बाद झारखंड के खेल प्रेमियों ने तमाम प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी है.

रांची: भारतीय खेल प्राधिकरण, एनएसएनआईएस पटियाला के तत्वाधान में देश के विभिन्न स्थानों पर 24 दिसंबर 2019 से चल रहे सर्टिफिकेट कोर्स एनआईएस कोचिंग कोर्स का 31 जनवरी को समापन हो गया. 6 सप्ताह चले इस कोर्स में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट से गुमलावासियों को काफी उम्मीदें, रेलवे लाइन से जुड़ने की आशा

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर और साईं औरंगाबाद, महाराष्ट्र में झारखंड से विभिन्न खेलों के कुल 17 सफल प्रतिभागियों में 10 महिला और 7 पुरुष रहे. इस दौरान एथलेटिक्स, योगा, क्रिकेट, बैडमिंटन और तीरंदाजी में प्रतिभागियों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया. इस उपलब्धि के बाद झारखंड के खेल प्रेमियों ने तमाम प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी है.

Intro:रांची।

भारतीय खेल प्राधिकरण, एन० एस० एन० आई० एस० पटियाला के तत्वाधान में देश के विभिन्न स्थानों पर 24 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक आयोजित 06 सप्ताह सर्टिफिकेट कोर्स एन० आई० एस० कोचेज कोर्स में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से भाग ले रहे प्रशिक्षकों में इस बार महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही . कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी (किट)विश्व विद्यालय ,भुनेश्वर एवं साई औरंगाबाद, महाराष्ट्र में झारखंड से विभिन्न खेलों के कुल 17 सफल प्रतिभागियों में 10 महिला और 7 पुरुष रहे.

Body:एथलेटिक्स

1.नरेश कुजूर - रांची
2.संध्या रानी कुजूर - गुमला
3.स्नेह लता तिवारी - पलामू
4.निधि केरकेट्टा - लातेहार
5.अल्पना कच्छप - रांची
6. मो० बेलाल - साहिबगंज

*योगा

1.प्रदिप्तो बनर्जी - धनबाद
2.मधु कुमारी पासवान -चाईबासा

*क्रिकेट

1.अखिलेश सिंह - रांची

*बैडमिंटन

1.राहुल कुमार - लातेहार
2.गौरव गोपाल -रांची
3. कोबेरी नायक - चाईबासा
4.वाहिद अंसारी -लोहरदगा
5.सबनम नाज -रांची

*तीरंदाजी
1.जीतन महतो -सरायकेला
2.तिलक महतो - पूर्वी सिंह भूम
3.रीमा साहू - रामगढ़Conclusion:इस उपलब्धि के बाद झारखंड के खेल प्रेमियों ने तमाम प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.