रांची: राजधानी के लोगों को अगले तीन-चार दिनों तक अभी ठंड और सताएगी. मौसम एक बार फिर करवट लेगा और तापमान में गिरावट के साथ-साथ शीतलहर का भी प्रकोप लोगों को झेलना पड़ेगा.
इसको लेकर मौसम विभाग के उपनिदेशक अभिषेक आनंद बताते हैं कि पिछले दिनों पश्चिमी हवाओं में आए बाधाओं के कारण मौसम में परिवर्तन देखा गया था लेकिन अब पश्चिमी हवाओं में आ रहे बाधाएं समाप्त हो गई है. जिसके कारण मौसम में एक बार फिर परिवर्तन होगा और अगले तीन-चार दिनों तक राजधानी सहित राज्य के लोगों को ठंड का एहसास बढ़ेगा.
दिन के तापमान में बढ़ोतरी जरूर होगी लेकिन शीतलहर भी देखी जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में कमी देखी जाएगी. जिसके कारण से अहले सुबह और देर शाम ठंड में भी बढ़ोतरी होगी.
ये भी देखें- देवघर के सरस कुंज में दिखा DC का अलग अवतार, दिव्यांग बच्चों संग गाया भजन
मौसम विभाग के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्शियस की कमी देखी जाएगी. जिस कारण राजधानी में ठंड का एहसास बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी और 29 जनवरी के बाद बारिश के भी आसार बताए जा रहे हैं. उसके बाद फिर मौसम समान्य होने की संभावना है.