रांची: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्द हवा ने लगातार पांचवें दिन भी झारखंड को सिहराया. हवा की कनकनी से पूरे प्रदेश के लोग सिहर रहे हैं.
फसलों को भी भारी नुकसान
इससे राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों का तापमान तेजी से नीचे गिरा है. धूप में भी लोगों को कनकनी का अहसास हो रहा है. वहीं रात में पाला गिरने से जमीन सफेद चादर यानी बर्फ में तब्दील हो गई गई है. इससे फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी और बेटे ने लगाया बैंक को करोड़ों का चुना, सीबीआई ने दर्ज की FIR
जगह-जगह अलाव
तापमान में लगातार गिरावट के बाद लोग घरों में ही दुबके हैं. सड़कों पर आवागमन काफी कम देखने को मिल रहा है. लोग जगह-जगह अलाव व्यवस्था करके ठंड में राहत पाने में लगे हैं.