रांची: राजधानी रांची में कनकनी ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम में भी खास बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय तापमान अधिक रहती है. वहीं शाम होते ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जिसके कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में ये फूल सजाएंगे आपकी बगिया
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट देखने को मिलेगी. जिसके कारण झारखंड के सभी जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है. अभिषेक आनंद के अनुसार 2 से 3 दिनों में रांची में मौसम शुष्क बना रहेगा. 26 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. वहीं रात में ओस गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सुबह और शाम में कनकनी बढ़ेगी.
चाईबासा में सबसे अधिक तापमान
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा है. सबसे उच्चतम तापमान चाईबासा में 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान गोड्डा और रामगढ़ में 12 .2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई.