रांची: भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज श्रद्धा, उल्लास से की जा री है. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सिर्फ पारंपरिक पूजन-अर्चन किया जाएगा. किसी कारखाने में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आोजित नहीं होंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी है.
![CM wishes Vishwakarma Pooja to the people of Jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8831464_vp.jpg)
सीएम ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि 'सभी देश और झारखंडवासियों को विश्वकर्मा पूजा की अनेक-अनेक शुभकामनाएं'
शास्त्रों में भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना गया है. भगवान विश्वकर्मा ने कृष्ण की द्वारिकापुरी, पुष्पक विमान, इंद्र का वज्र, शिव का त्रिशुल, पांडवों की इंद्रपस्थ नगरी का निर्णाण किया था.