रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बहुत हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. वहीं रिकवरी रेट 98% से ज्यादा हो चुका है. इसको लेकर लॉकडाउन में छूट भी दे दी गई है. इसके बावजूद सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को चेताया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना नियंत्रित हो रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना फिर से सिर नहीं उठाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कोरोना को लेकर सरकार की मंशा जाहिर की है. उन्होंने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा है कि 6 से 8 सप्ताह के भीतर तीसरी लहर आ सकती है. लिहाजा, खतरा अभी टला नहीं है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगा : सीएम हेमंत
मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन में छूट का मतलब यह नहीं कि लोग निश्चिंत हो जाएं. आम लोगों के सहयोग के बिना इस लड़ाई को नहीं जीता जा सकता है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. लेकिन मौजूदा दौर में सभी आम और खास को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करना चाहिए.
सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि उपलब्धता के हिसाब से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रम दूर करने की कोशिश
दरअसल, झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से अक्सर ऐसी खबर आ रही है कि लोग वैक्सीन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. लोगों ने इसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां पाल रखी हैं. इसी पर विराम लगाने के लिए सीएम ने अपने अपील की है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और लोगों को निश्चिंत होकर वैक्सीन लगवाना चाहिए.