ETV Bharat / city

बापू की 150वीं जयंती पर सीएम ने की अपील, कहा- स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाना है

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील की.

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 1:13 PM IST

महात्मा गांधी की प्रतिमा

रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. राज्यपाल ने कहा कि बापू के सिद्धांतों को जमीन पर उतारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. वहीं इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने भी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और चरखा चलाई.

देखें पूरी खबर

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील की है. राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती पर अक्सर उन्हें याद किया जाता रहा है और श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार प्रण लेना चाहिए कि उनके सपनों को पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- बापू की जयंती: ईटीवी भारत की पहल को झारखंड के मंत्री ने सराहा

झारखंड ने बापू के सपने को किया पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता ने स्वच्छ भारत की परिकल्पना की थी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभियान बनाया. उन्होंने कहा कि आज झारखंड राज्य स्वच्छ भारत से जुड़े बापू के सपने को पूरा करने में सफल रहा है.

ये भी पढ़ें- जिस दिन मेरे खिलाफ जनता आवाज उठा देगी राजनीति से संन्यास दे दूंगा, आरोपों की हो निष्पक्ष जांच: ढुल्लू

'प्लास्टिक का उपयोग धीरे-धीरे बंद कर दें'
उन्होंने कहा कि आज के मौके पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम कर देना चाहिए और संकल्प लेना चाहिए कि धीरे-धीरे इससे समाज को छुटकारा दिलाएंगे. सीएम ने कहा कि यह काम केवल सरकार या नगर निगम के अधिकारियों की बदौलत संभव नहीं है. इसके लिए छोटे गली-मोहल्ले में रहनेवाले लोगों को भी आगे आना पड़ेगा और अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया और कहा कि जय जवान और जय किसान के उनके नारे को सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि आशीर्वाद योजना उसी की एक पहलू है.

ये भी पढ़ें- दो हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई 4 लोगों को उम्रकैद, एक लेवी तो दूसरी प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या

गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने भी की श्रद्धा सुमन अर्पित
इस मौके पर गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बापू के सिद्धांतों को जमीन पर उतारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजभवन में एक बड़ा सा चरखा भी लगाना चाहिए, ताकि लोग बापू और चरखा के बारे में और जानें. इस मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों आर्थिक स्वावलंबन के मकसद से महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया.

रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. राज्यपाल ने कहा कि बापू के सिद्धांतों को जमीन पर उतारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. वहीं इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने भी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और चरखा चलाई.

देखें पूरी खबर

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील की है. राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती पर अक्सर उन्हें याद किया जाता रहा है और श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार प्रण लेना चाहिए कि उनके सपनों को पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- बापू की जयंती: ईटीवी भारत की पहल को झारखंड के मंत्री ने सराहा

झारखंड ने बापू के सपने को किया पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता ने स्वच्छ भारत की परिकल्पना की थी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभियान बनाया. उन्होंने कहा कि आज झारखंड राज्य स्वच्छ भारत से जुड़े बापू के सपने को पूरा करने में सफल रहा है.

ये भी पढ़ें- जिस दिन मेरे खिलाफ जनता आवाज उठा देगी राजनीति से संन्यास दे दूंगा, आरोपों की हो निष्पक्ष जांच: ढुल्लू

'प्लास्टिक का उपयोग धीरे-धीरे बंद कर दें'
उन्होंने कहा कि आज के मौके पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम कर देना चाहिए और संकल्प लेना चाहिए कि धीरे-धीरे इससे समाज को छुटकारा दिलाएंगे. सीएम ने कहा कि यह काम केवल सरकार या नगर निगम के अधिकारियों की बदौलत संभव नहीं है. इसके लिए छोटे गली-मोहल्ले में रहनेवाले लोगों को भी आगे आना पड़ेगा और अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया और कहा कि जय जवान और जय किसान के उनके नारे को सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि आशीर्वाद योजना उसी की एक पहलू है.

ये भी पढ़ें- दो हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई 4 लोगों को उम्रकैद, एक लेवी तो दूसरी प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या

गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने भी की श्रद्धा सुमन अर्पित
इस मौके पर गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बापू के सिद्धांतों को जमीन पर उतारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजभवन में एक बड़ा सा चरखा भी लगाना चाहिए, ताकि लोग बापू और चरखा के बारे में और जानें. इस मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों आर्थिक स्वावलंबन के मकसद से महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया.

Intro:इससे जुड़ा वीडियो लाइव व्यू से गया है। कृपया फ़ीडरूम से ले लेंगे

रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील की है। राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती पर अक्सरहां उन्हें याद किया जाता रहा है और श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते रहे लेकिन इस बार प्रण लेना चाहिए कि उनके सपनों को पूरा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता ने स्वच्छ भारत की परिकल्पना की थी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभियान बनाया। उन्होंने कहा कि आज झारखंड राज्य स्वच्छ भारत से जुड़े बापू के सपने को पूरा करने में सफल रहा है।


Body:उन्होंने कहा कि आज के मौके पर लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न्यून कर देना चाहिए और संकल्प लेना चाहिए कि धीरे-धीरे इससे समाज को छुटकारा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि यह काम केवल सरकार या नगर निगम के अधिकारियों की बदौलत संभव नहीं है। इसके लिए छोटे गली-मोहल्ले में रहने वाले लोगों को भी आगे आना पड़ेगा और अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया और कहा कि जय जवान और जय किसान के उनके नारे को सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि आशीर्वाद योजना उसी का एक पहलू है।


Conclusion:इस मौके पर गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपिता की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि बापू के सिद्धांतों को जमीन पर उतारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजभवन में एक बड़ा सा चरखा भी लगाना चाहिए ताकि लोग बापू और चरखा के बारे में और जाने। इस मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों आर्थिक स्वावलंबन के मकसद से महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.