देवघरः प्रधानमंत्री के आगमन और श्रावणी मेले को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक की. देवघर परिसदन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं को मेले में आने का न्योता भी दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट और बाबा मंदिर हो रही तैयारियों निरीक्षण भी किया.
देवघर परिसदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई. यह बैठक 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन और 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर की गई. मुख्यमंत्री के अलावा बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रभारी मुख्य सचिव, डीजीपी सहित संबंधित विभाग के सचिव और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया प्रधानमंत्री के देवघर दौरा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं श्रावणी मेला की भी तैयारी अंतिम चरण में की जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी मेला में सरकार द्वारा बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रावणी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं. उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2 साल बाद हो रहे मेले के आयोजन में कोरोना SOP का पालन करते हुए पूजा अर्चना करने की भी अपील की.
गौरतलब है कि 13 जुलाई को श्रावणी मेला का मुख्यमंत्री विधिवत उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से एयरपोर्ट पहुंचे वहीं पे उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद वे बाबा मंदिर पहुंचे. जहां पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की.