रांची: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर और लॉकडाउन के बीच सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं. संविधान के रचियता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सभी लोगों से उन्हें नमन करने की अपील की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार सुबह ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के जरिए बाबा साहब को नमन किया. इसके साथ ही हेमंत सारेन ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की.
अंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि. वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा साहब अमानवता की हर चीज को नकारते थे, उन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए नई नीतियां, नया विजन दिया. बाबा साहब ने हमेशा समानता की बात की, जिसमें मानव की समानता से लेकर कानून की समानता तक की बात थी.
सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
हेमंत सारेन ने कहा कि वंचितों और शोषितों को सामाजिक समरूपता के लिए बल देने वाले संविधान निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन.
स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता ने भी ट्वीट कर लिखा कि भारतीय संविधान के वास्तुकार, महान समाज सुधारक और भारत रत्न से सुशोभित डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के जयंती पर उन्हें शत शत नमन करता हूं.
ये भी देखें- लॉकडाउन को लेकर बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, देश के फैसले के साथ है झारखंड
विधायक अंबा प्रसाद ने की नमन
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विधान सभाभारतीय संविधान के रचयिता, महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन करती हुं. सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे