रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि देश के अन्य राज्यों से झारखंड वापस आ रहे मजदूरों को रोजगार की जरूरत है. उनकी आय कैसे बढ़े इसके लिए सरकार विचार कर रही है. वहीं झारखंड और बंगाल के बीच श्रमिकों के आने-जाने में हो रही दिक्कत को लेकर सोरेन ने कहा कि इस बाबत उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बात की है. सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस संबंध में बातचीत के बाद समस्या का समाधान निकल गया है.
संग्रहालय और प्रयोगशाला का किया अवलोकन
सीएम ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है और अब पश्चिम बंगाल और झारखंड आने-जाने में भी मजदूरों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नियमानुसार अब लोग एक दूसरे राज्य में आ-जा सकेंगे. दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री राजधानी रांची के नामकोम में स्थित भारतीय प्राकृतिक रॉल और संस्थान पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें केंद्र की बागवानी, संग्रहालय और प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया.
ये भी पढ़ें- अपने आवास पर पूर्व विधायक ने दिया धरना, कहा- सभी गरीबों को मुफ्त में राशन दे सरकार
लाह उत्पादन और कला को रोजगार से जोड़ेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का इकलौता संस्थान है जो लाह की खेती और अनुसंधान के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता था. दुर्भाग्य से यह संस्थान और लाह की खेती अब विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा लाह उत्पादन और उससे जुड़ी कला विलुप्त होते जा रही है. सरकार इसे फिर से विकसित कर रोजगार से जोड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.