ETV Bharat / city

Sarkar Aapke Dwar: सीएम हेमंत चाईबासा की जनता को देंगे सौगात, सहाय योजना की भी करेंगे शुरुआत - चाईबासा समाचार

झारखंड सरकार राज्य की जनता को लाभ देने के लिए सभी जिलों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम के तहत लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. बुधवार चाईबासा में सीएम हेमंत सोरेन आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

Sarkar Aapke Dwar program in Chaibasa
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:16 PM IST

चाईबासा: झारखंड में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का सभी जिलों में आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के तहत लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. आज चाईबासा में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे.

इसे भी पढे़ं: खेल प्रतिभाओं को तराशने में जुटी झारखंड सरकार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को 'सहाय' योजना से जोड़ने का प्रयास

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला से लगभग पांच हजार लोग पहुंचेंगे. टाटा कॉलेज मैदान में वीआइपी, मीडिया गैलरी, राजनीतिक दल, लाभुक, आम ग्रामीण के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है. सभी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं. कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक और अधिकारी भी शामिल होंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सहाय योजना की शुरुआत

वहीं झारखंड सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में सहाय योजना की शुरुआत करने जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन आज चाईबासा से इस योजना की शुरुआत करेंगे. योजना के तहत राज्य के 14 से 19 साल के करीब 70,000 युवाओं को विभिन्न खेलों से जोड़ा जाएगा. सहाय योजना के तहत पंचायत स्तर से बच्चों को लेकर उन्हें प्रखंड और जिला स्तर तक खेलों के लिए तैयार किया जाएगा. उसके बाद वे अपनी प्रतिभा के अनुसार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना जलवा बिखेरेंगे.

चाईबासा: झारखंड में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का सभी जिलों में आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के तहत लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. आज चाईबासा में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे.

इसे भी पढे़ं: खेल प्रतिभाओं को तराशने में जुटी झारखंड सरकार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को 'सहाय' योजना से जोड़ने का प्रयास

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला से लगभग पांच हजार लोग पहुंचेंगे. टाटा कॉलेज मैदान में वीआइपी, मीडिया गैलरी, राजनीतिक दल, लाभुक, आम ग्रामीण के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है. सभी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं. कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक और अधिकारी भी शामिल होंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सहाय योजना की शुरुआत

वहीं झारखंड सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में सहाय योजना की शुरुआत करने जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन आज चाईबासा से इस योजना की शुरुआत करेंगे. योजना के तहत राज्य के 14 से 19 साल के करीब 70,000 युवाओं को विभिन्न खेलों से जोड़ा जाएगा. सहाय योजना के तहत पंचायत स्तर से बच्चों को लेकर उन्हें प्रखंड और जिला स्तर तक खेलों के लिए तैयार किया जाएगा. उसके बाद वे अपनी प्रतिभा के अनुसार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना जलवा बिखेरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.