रांचीः राज्य सरकार की पहल पर विभिन्न सैन्य अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. भारतीय सेना और स्वास्थ्य विभाग की उत्कृष्ट टीम वर्क से सैन्य अस्पताल नामकुम में 100 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा चुका है. एमएच नामकुम, कॉकरेल डिवीजन और ब्रह्मास्त्र कोर की ओर से संक्रमितों की असाधारण देखभाल करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी सराहना करते हुए आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें- तीन दिनों से खाने को तरस रहे परिवार को सीएम ने पहुंचवाई मदद, डीसी को निर्देश देकर पहुंचवाई मदद
मुख्यमंत्री ने किया था आग्रह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 21 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमितों के इलाज में सैन्य अस्पतालों और मानव बल का इस्तेमाल करने की दिशा में पहल करने का आग्रह सेना के अधिकारियों से किया था. सेना के अस्पतालों को ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर समेत सभी जरूरी चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध राज्य सरकार की ओर से की गई. जिसके बाद नामकुम स्थित सैन्य अस्पताल में 100 संक्रमित मरीजों का इलाज हो चुका है. सेना के अस्पतालों में आमतौर पर सिविलियन को मेडिकल सुविधा नहीं मिलती है.