नई दिल्लीः झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 10 जनपथ पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. 10 जनपथ में सोनिया गांधी रहती हैं. मुलाकात के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद थे. इन लोगों की बैठक करीब 45 मिनट तक चली है.
बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी. साल भर के बाद इन लोगों से मिला हूं. पिछले महीने झारखंड सरकार के 1 साल पूरे हुए हैं. एक साल मजबूती से झारखंड में सरकार चली और जनता के हित में कई अहम निर्णय लिए गए, जिस पर बैठक में बातचीत हुई. झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का तालमेल बेहतर बना रहे उस पर वार्ता भी हुई. तेजी से विकास कार्य और कैसे हो इस पर भी मंथन हुआ. वहीं, झारखंड सरकार में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के बीच बेहतर समन्वय बना रहे उस पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें-सुमंत मोहंती बने खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कमेटी के सदस्य, खिलाड़ियों को तराशेगी यह कमेटी
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार एकजुट हैं, जो खबरें आती रहती हैं कि कांग्रेस और जेएमएम के विधायक झारखंड सरकार से नाराज चल रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि महागठबंधन का कोई भी विधायक सरकार से नाराज नहीं है. सब खुश हैं और मजबूती से सरकार चल रही है.
वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ काफी दिनों से दिल्ली और उसके आसपास की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. सरकार से उनकी बातचीत में कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है. किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले लेकिन सरकार वापस ले नहीं रही है. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों को नुकसान होगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार किसानों की बात सुन नहीं रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कृषि कानून पर तत्काल रोक लगा दिया है. सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए. कोरोना काल और ठंड में किसान काफी दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं.